खिजराबाद (सच कहूं/राजेन्द्र कुमार)। Khizrabad News: शहजादवाला की पंचायती जमीन में अवैध खनन के मामले में पंचायत की शिकायत के बावजूद वहां पर अवैध खनन जारी है। बीडीपीओ कार्यालय द्वारा खनन विभाग के अलावा पुलिस विभाग को शिकायत दी गई थी। कार्रवाई न होने के कारण बनियावाला गौशाला के पीछे पंचायती जमीन पर लगातार अवैध खनन जारी है। नदी में पड़ने वाली इस जमीन में बड़ी मात्रा में अवैध खनन कर निकाला गया स्टाक भी पड़ा है। Yamunanagar News
प्रतापनगर ब्लाक के गांव शहजादवाला की पंचायती जमीन में अवैध खनन पर लगाम नहीं लग पाई है। पंचायत की जमीन बनियावाला गौशााला के पीछे से गुजर रही नदी में पड़ती है। वहां से पिछले लंबे समय से अवैध खनन चल रहा है। पंचायत ने लगातार हो रहे अवैध खनन के चलते पंचायत की कार्रवाई का एक प्रस्ताव डाल बीडीपीओ प्रतापनगर को सौंपा था। जिसके बाद पंचायत कार्यालय द्वारा खनन अधिकारी व प्रतापनगर पुलिस थाना को पत्र लिख दिया था कि जो लोग इस अवैध खनन में शामिल है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। Yamunanagar News
मगर जब मौके पर कोई देखने नहीं पहुंचा तो खनन चोरों के हौसलें बुलंद हो गए। यहां पर नदी के बीचों बीच खोद कर एक बड़ा गडढा कर दिया गया हे। इसके साथ ही बड़ी मात्रा में स्टाक मौके पर निकाल कर रखा गया है। बताया जाता है कि आस-पास के ही कुछ लोग इस अवैध खनन के काम में शामिल हैं। इस बारे में जिला खनन अधिकारी निरंजन ने बताया कि उनकी टीम ने बीडीपीओ का पत्र मिलने के बाद मौके की जांच की थी, जिसके बाद एनफोर्समेंट ब्यूरो को मामला दर्ज करने के लिए लिख दिया गया है Yamunanagar News