सीने में लगी गोली, अस्पताल में ही तोडा दम | Illegal Migrant
इस्तांबुल (एजेंसी)। तुर्की से सटे यूनान की सीमा को पार करने का प्रयास कर रहे अवैध प्रवासियों (Illegal Migrant)के खिलाफ बुधवार को यूनानी सैनिकों की कार्रवाई में एक प्रवासी की मौत हो गयी जबकि पांच अन्य घायल हो गए।
राज्यपाल कार्यालय की ओर से जारी बयान
- एडिर्ने के राज्यपाल कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक घायलों को एडिर्ने अस्पताल ले जाया गया।
- एक को सीने में गोली लगी थी और उसने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया।
यूनानी सुरक्षा बलों द्वारा पिछले दो दिन में अवैध प्रवासियों के खिलाफ तेज की गयी कार्रवाई की जांच
यह हादसा उस वक्त हुआ जब तुर्की संसद की मानवाधिकार कमेटी के अध्यक्ष हाकान कावुसोग्लू और आठ अन्य प्रतिनिधि सीमा पर हालात का जायजा ले रहे थे। एडिर्ने में मुख्य सरकारी वकील के कार्यालय ने यूनानी सुरक्षा बलों द्वारा पिछले दो दिन में अवैध प्रवासियों के खिलाफ तेज की गयी कार्रवाई की जांच शुरू की है। इससे पहले, तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप अर्दोगन ने कहा कि यूनानी सैनिकों के हमले में दो अवैध प्रवासियों (Illegal Migrant)की मौत हो गयी जबकि एक अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।