हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। दीवार के ऊपर से जिला कारागृह परिसर में प्रतिबंधित सामग्री फेंकने का मामला सामने आया है। यह प्रतिबंधित सामग्री बंदियों से पहले रात्रि को गश्त कर रहे गार्ड के हाथ लग गई। इस संबंध में जंक्शन पुलिस थाना में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। Hanumangarh News
Gold Prices: डॉलर 34 सालों के रिकॉर्ड स्तर पर, सोना भी रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर !
पुलिस के अनुसार जिला कारागृह प्रहरी साक्षी (26) पुत्री चिमनलाल निवासी डबलीकलां पीएस तलवाड़ा झील ने जिला कारागृह के अधीक्षक योगेश कुमार तेजी का पत्र पेश करते हुए बताया कि शनिवार-रविवार की रात्रि करीब 2 बजे जेल में गार्ड की ओर से गश्त की जा रही थी। Hanumangarh News
गश्त के दौरान जेल के वार्ड एक की बैरक नम्बर दो के पीछे गैलरी में काले रंग का एक पैकेट मिला। इस पैकेट के अन्दर तम्बाकू गणेश छाप जर्दा के 10 पाउच, तानसेन गुटखा के पन्द्रह पाउच व सिगरेट के चार पैकेट व एक लाइटर था। यह निषिद्ध सामग्री अज्ञात व्यक्ति की ओर से बंदियों तक पहुंचाने के उद्देश्य से बाहरी रोड से कारागृह के अन्दर फेंकी गई। पुलिस ने अज्ञात जने के खिलाफ धारा 42 कारागार (राजस्थान संशोधन) अधिनियम 2015 के तहत मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश एएसआई कृष्णलाल सउनि के सुपुर्द की है। Hanumangarh News
लॉरेंस बिश्नोई की सलमान खान को ‘पहली और आखिरी चेतावनी’!