मंडी गोबिंदगढ़ में ड्रग तस्कर का अवैध अतिक्रमण ध्वस्त

Kaithal News
सांकेतिक फोटो

नशा तस्करों को चेतावनी, वह अपना अवैध कारोबार बंद कर दें, अन्यथा ऐसी कार्रवाई के लिए तैयार रहें | Fatehgarh Sahib News

मंडी गोबिंदगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। Mandi Gobindgarh News: पंजाब सरकार ने राज्य को नशा मुक्त बनाने के लिए शुरू किए गए ‘युद्ध नशे के विरुद्ध’ अभियान के तहत बुधवार को फतेहगढ़ साहिब जिला पुलिस प्रमुख शुभम अग्रवाल की देखरेख में मंडी गोबिंदगढ़ के मास्टर कॉलोनी में एक मादक पदार्थ तस्कर के घर को ध्वस्त कर दिया गया। यह घर सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बनाया गया था। Fatehgarh Sahib News

जिला पुलिस प्रमुख शुभम अग्रवाल ने कहा कि पंजाब सरकार ने ड्रग के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है और तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि मास्टर कॉलोनी में रहने वाले परिवार पर दो मामले दर्ज हैं 2024 में एनडीपीएस एक्ट के तहत उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। नशीले पदार्थ बेचने वालों को कड़ी चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि वे अपना अवैध कारोबार बंद कर दें, अन्यथा उनके खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने बताया कि जिले में छह और घरों की पहचान की गई है, और जल्द ही उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर अमलोह विधानसभा क्षेत्र के विधायक गुरिंदर सिंह गैरी वडिंग ने कहा कि सरकार पंजाब के युवाओं को बचाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। Fatehgarh Sahib News

यह भी पढ़ें:– Punjab Transfers: बॉर्डर पर भेजे तहसीलदार व नायब तहसीलदार, नहीं मिली किसी को पोस्टिंग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here