नवीन मंडी में आढ़तियों द्वारा किया गया अवैध अतिक्रमण

Bulandshahr News
Bulandshahr News: नवीन मंडी में आढ़तियों द्वारा किया गया अवैध अतिक्रमण

बुलन्दशहर (सच कहूँ/कपिल देव इन्सां)। Bulandshahr News: स्याना नगर स्थित नवीन मंडी में गोलमाल चल रहा है फल व सब्जी मंडी में आढ़तियों ने अवैध तरीके से सड़क पर लोहे के जाल बनवाकर लगा दिये जिससे अतिक्रमण को बढ़ावा मिल रहा है। इसका न आवंटन हुआ और न टेंडर ही निकाला गया, जबकि नियमानुसार बिना अनुमति के मंडी परिसर में एक ईंट तक नहीं लगाई जा सकती। बावजूद इसके सब्जी व फल मंडी में अवैध अतिक्रमण किया जा रहा है।

नगर के गढ़ रोड़ पर वर्ष 2000 में नवीन मंडी का निर्माण हुआ था। इन 24 वर्षों में आढ़तियों की भरमार हो गई है। फल, सब्जी से लेकर गुड़ खांडसारी का व्यापार भी यहां से ही चलता है। मौजूदा वक्त में यहां सब कुछ गोलमाल चल रहा है। बिना परमिशन मंडी समिति में एक ईंट तक नहीं लगाई जा सकती। Bulandshahr News

बावजूद इसके समिति के अधिकारियों से साठगांठ करके आढ़तियों ने करीब डेढ़ दर्जन लोहे के जाल सड़क पर लगाकर गोदाम बना लिए हैं।

इस कार्य के लिए न तो टेंडर ही निकाला गया और न ही आवंटन हुआ। मंडी समिति के अधिकारियों की कारगुजारी से अन्य आढ़तियों में रोष व्याप्त है।

जानकारों की मानें तो यह है नियम | Bulandshahr News

मंडी समिति परिषद का अपना निर्माण विभाग है। परिषद की सीमा क्षेत्र में सड़कों का निर्माण हो या फिर परिषद के परिसर में निर्माण कार्य करना हो, यह सब निर्माण विभाग के अधीन है। कार्य के लिए सबसे पहले टेंडर की प्रक्रिया अमल में लाई जाती है। जरूरतमंद आवेदन करते हैं और इसके बाद लाटरी या सुविधा अनुसार जगह का आवंटन कर दिया जाता है। आवेदकों से निर्धारित धनराशि भी वसूल की जाती है। इस संबंध में मंडी सचिव नीलिमा गौतम से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने फ़ोन रिसीव नहीं किया।

एसडीएम ने क्या कहा

मामले की जानकारी नहीं है। जांच कर जल्द ही अतिक्रमण को हटवाया जाएगा।

यह भी पढ़ें:– Sirsaganj Road Accident: दो बाइको की हुई जबरदस्त भिड़ंत, दो की मौत, एक गम्भीर घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here