पेट्रोलियम डीलर्स का आरोप, जिला कलक्टर से की शिकायत | Hanumangarh News
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। राज्य में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) में प्रत्याशियों की ओर से पंजाब व हरियाणा से डीजल लाकर मतदाताओं को उपलब्ध करवा अपने पक्ष में करने से रोकने की मांग को लेकर हनुमानगढ़ पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के बैनर तले पेट्रोलियम डीलर्स (Petroleum Dealers) ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। Hanumangarh News
एसोसिएशन के जिला मंत्री विपुल धमीजा ने बताया कि हनुमानगढ़ सीमावृत्ति जिला है। यहां पंजाब से पेट्रोल 16 रुपए व डीजल 9.50 रुपए प्रति लीटर महंगा है। इस कारण व वर्तमान में फसल कटाई व बिजाई का सीजन होने के कारण डीजल माफिया चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशियों की ओर से मतदाताओं के अपने पक्ष में मतदान करने के लिए डीजल की होम डिलीवरी व फील्ड डिलीवरी देने के लिए बड़ी मात्रा में गांव-गांव में अवैध डीजल का भण्डारण किया जा रहा है। चुनाव आयोग की सख्ती के कारण नकद भुगतान, शराब के पकड़े जाने के भय से अवैध रूप से डीजल मतदाताओं को सप्लाई किया जा रहा है। Memorandum
इसका उदाहरण पिछले दिनों भादरा तहसील के ग्राम करणपुरा में 80 हजार लीटर डीजल का अवैध भण्डारण पकड़ा जाना है। यह डीजल मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए प्रत्याशी की ओर से किसानों व ट्रांसपोर्टर को सप्लाई किया जाना था। अवैध डीजल परिवहन व भण्डारण से केवल राज्य सरकार को वेट का ही नुकसान नहीं होता। आम नागरिक की जान व माल को भी खतरा होता है। उन्होंने मांग की कि अन्तरराज्य सीमा पर चुनाव के लिए नकदी-शराब की आपूर्ति रोकने के लिए जो नाके लगाए गए हैं, वहां अवैध डीजल परिवहन करने वालों को भी पकडक़र वीडियोग्राफी करवाकर डीजल माफिया के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जाए।
जो साधन कृषि कार्य के नाम पर दिन में कई बार पंजाब-हरियाणा से डीजल परिवहन करते हैं उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाए। गांव में जिनके पास डीजल-पेट्रोल का अवैध भण्डारण है उनके खिलाफ भी कार्यवाही हो। जिले में प्रत्येक एसडीएम, डीएसपी, तहसीलदार को एक माह में कम से कम अपने क्षेत्र में तीन प्रकरण बनाने का टारगेट प्रदान करने, अवैध डीजल-पेट्रोल विक्रय करने वाले तस्करों की ओर से जिन्हें अवैध रूप से डीजल-पेट्रोल बेचा गया है
उन विक्रेताओं के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज करने, जिन मोबाइल रिटेल आउट लेट ब्राउचर की ओर से अवैध रूप से पेट्रोल-डीजल परिवहन का कारोबार किया जा रहा है उनकी आरसी निलम्बन के लिए जिला परिवहन अधिकारी को लिखने व अवैध डीजल-पेट्रोल का व्यापार करने वालों के खिलाफ सैल टैक्स विभाग को सूचित कर राज्य सरकार को हुए वैट के हुए नुकसान की गणना कर पैनल्टी सहित वैट वसूल करने की मांग की। Hanumangarh News
यह भी पढ़ें:– Weather Alert: यहाँ तेज मूसलाधार बारिश के प्रबल आसार!