नेशनल हाईवे पर हादसों का कारण बन रहे अवैध कट होंगे बंद

Kaithal News
Kaithal News: नेशनल हाईवे पर हादसों का कारण बन रहे अवैध कट होंगे बंद

डीएसपी ट्रैफिक ने मीटिंग दौरान दिए क्याेडक से शिमला तक अवैध कट बंद करने के दिए दिशा निर्देश

कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। Kaithal News: सड़क सुरक्षा विषय के तहत सड़क हादसों पर रोक लगाने के लिए मंगलवार को एसपी राजेश कालिया के निर्देशानुसार डीएसपी ट्रैफिक सुशील प्रकाश की अध्यक्षता में पुलिस लाइन कैथल में एक मीटिंग का आयोजन किया गया। इस दौरान डीएसपी सुशील प्रकाश द्वारा सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए नेशनल हाईवे 152 पर अवैध कट को बंद करने के लिए उचित दिशा निर्देश दिए गए। Kaithal News

डीएसपी सुशील प्रकाश ने कहा कि वाहन चालको द्वारा अवैध कटो से मार्ग की दूसरी तरफ अचानक आने के कारण स्पीड में आ रहे वाहनों से टक्कर हो जाने कारण सड़क हादसे हो जाते है, जिनमें भारी जान माल की हानि हो जाति है। इसलिए अवैध कटो को बंद करके सड़क हादसों पर अंकुश लगाया जा सकता है। इसके अतिरिक्त डीएसपी सुशील प्रकाश व अन्य कर्मचारियों द्वारा नेशनल हाईवे 152 का मुयाना भी किया गया तथा जल्द से जल्द नेशनल हाईवे पर क्योड़क से गांव शिमला तक बने अवैध कटो को बंद करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

मीटिंग में आरटीओ विभाग से मेघराज, नरेंद्र, एनएचएआई से अमन, विजेंद्र, पीडब्ल्यूडी विभाग से शीशपाल व अन्य कर्मचारी, एसएचओ ट्रैफिक एसआई राजकुमार, ट्रैफिक थाना मोहर्र एचसी संदीप कुमार व अन्य कर्मचारियों द्वारा भाग लिया गया।

इन स्थानों पर अवैध कट | Kaithal News

  • क्योड़क फ्लाई ओवर के दोनों तरफ।
  • क्योड़क इंडेन गैस एजेंसी के सामने।
  • जीओ पेट्रोल पंप के पास।
  • करनाल रोडफ्लाई ओवर के पास।
  • प्यौदा महादेव ढाबा के सामने।
  • तितरम गौ चिकित्सालय के सामने।
  • व्हाइट रोज रिसॉर्ट के सामने।
  • बात्ता फ्लाई ओवर के दोनों तरफ।
  • खरक पांडवा बस स्टॉप के सामने

येलो ब्लिंकर लाइटें भी खराब

थाना टोल प्लाजा से लेकर कलायत क्षेत्र के गांव शिमला तक क 50 किलोमीटर के रोड में 80 प्रतिशत से ज्यादा क्रॉसिंग कट पर येलो ब्लिंकर लाइटें खराब पड़ी हैं। सोलर पैनल से टिमटिमाने वाली ये लाइटें दूर से ही चालकों को सतर्क कर देती हैं कि आगे चलकर क्रॉसिंग कट है। रात के समय व धुंध के सीजन में हादसे रोकने में इन लाइटों का अहम योगदान रहता है।

यह भी पढ़ें:– Winter Tips: सर्दी में बुखार, खासी व जुकाम ठीक करने के लिए प्रभावी घरेलू तरीके

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here