चीका में अवैध निर्माणों पर चला पीला पंजा

Kaithal News
Guhla Cheeka News: अवैध निर्माण को जेसीबी की सहायता से हटाया जा रहा

गुहला चीका (सच कहूँं न्यूज)। Guhla Cheeka News: जिला नगर योजनाकार कार्यालय ने जिला प्रशासन के सहयोग से चीका के अधीन पड़ने वाली राजस्व संपदा नंदगढ़ एवं सदरहेड़ी में बने अवैध निर्माणों को जेसीबी चलाकर हटाया गया। इस दौरान डीटीपी राज कीर्ति बतौर डयूटी मजिस्ट्रेट तैनात रहीं। Kaithal News

उन्होंने बताया कि डीटीपी कार्यालय का अमला पुलिस बल के साथ अवैध निमार्णों को हटाने के लिए जेसीबी मशीन सहित मौके पर पहुंचा और गुहला-चीका की राजस्व संपदा नंदगढ़ में बने अवैध राईस मिल्स तथा सदरहेड़ी मं बने एक राईस मिल्स और एक फैक्ट्री में तोड़-फोड की कार्रवाई की गई। जिला नगर योजनाकार राजकीर्ति ने बताया कि कार्यालय के संज्ञान में नियंत्रित क्षेत्र चीका में अवैध निर्माण करने का मामला आया है, जिसके उपरांत कार्यालय द्वारा कार्रवाई की गई है। Kaithal News

यह भी पढ़ें:– Suspended: महिला से मारपीट मामले में पुलिसकर्मी निलंबित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here