खाद के गड्ढों की भूमि पर किये गए अवैध निर्माण को गिराया

Kairana News
Kairana News: खाद के गड्ढों की भूमि पर किये गए अवैध निर्माण को गिराया

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: राजस्व विभाग की टीम ने तहसील क्षेत्र के गांव असदपुर जिड़ाना में खाद के गड्ढों की भूमि पर किये गए अवैध निर्माण को जेसीबी से ध्वस्त करा दिया। प्रशासन की कार्यवाही से अवैध कब्जाधारियों में हड़कंप मचा हुआ है। मंगलवार को प्रशासन को तहसील क्षेत्र के गांव असदपुर जिड़ाना में खाद के गड्ढों की भूमि पर कब्जा करके अवैध निर्माण किये जाने की सूचना मिली, जिस पर संज्ञान लेते हुए तहसीलदार अर्जुन सिंह राजस्व टीम व पुलिस बल के साथ में मौके पर पहुंचे। उन्होंने जेसीबी मशीन को भी मौके पर बुलवा लिया। Kairana News

इसके पश्चात, खाद के गड्ढों की भूमि पर अवैध कब्जा करके बनाई गई चहारदीवारी को जेसीबी मशीन से ध्वस्त करा दिया गया। इस दौरान राजस्व निरीक्षक नफीस अहमद, हलका लेखपाल शुभम व पुलिस बल मौजूद रहा। वहीं, तहसीलदार ने बताया कि गांव असदपुर जिड़ाना में खसरा संख्या-118 में स्थित खाद के गड्ढों की करीब तीन बीघा भूमि पर दो लोगो ने कब्जा करके अवैध निर्माण कर रखा था, जिसे जेसीबी मशीन से गिरा दिया गया है। साथ ही, अवैध कब्जाधारियों को सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी गई है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– इस्सोपुर खुरगान सोसाइटी के कार्यालय में भरा पानी, प्रदर्शन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here