जीडीए वीसी के निर्देश पर शालीमार गार्डन में गरजा जीडीए का बुलडोजर, किया ध्वस्तीकरण | Ghaziabad News
गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: जीडीए वीसी अतुल वत्स के निर्देश पर बुधवार को जोन -8 के शालीमार गार्डन क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए कई अवैध निर्माण को प्राधिकरण की टीम ने ध्वस्त किया। प्रभारी प्रवर्तन जोन-8 लोकेश कुमार के जरिए जोन -8 का निरीक्षण किया गया। प्रभारी प्रवर्तन लोकेश कुमार ने बताया कि निरीक्षण के दौरान उन्हें क्षेत्र में कई स्थानों पर अवैध निर्माण होता पाया। जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त कराया गया। Ghaziabad News
जिसमे सुनील कुमार, सतीश यादव आदि के जरिए भूखण्ड संख्या-26, 80 फुटा रोड विक्रम एन्क्लेव, शालीमार गार्डन एक्सटेंशन -।, में करीब 1100 वर्ग गज जमीन में छोटे-छोटे भूखण्डों के विभाजन में किये गये अवैध निर्माण और सलाउद्दीन इमरान के जरिए भूखण्ड संख्या-बी-129, शालीमार गार्डन मैन, साहिबाबाद में भवन की छत पर किये गये अवैध निर्माण को प्रवर्तन जोन-8 की टीम और स्थानीय पुलिस बल व प्राधिकरण सचल दस्ते की मौजूदगी में ध्वस्त कराया गया। बताया कि प्राधिकरण के जरिए कई बार नोटिस जारी किए जाने के बावजूद निर्माणकर्ताओं ने कोई जवाब नहीं दिया और निर्माण जारी रखा गया। जिसके बाद प्राधिकरण के जरिए ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है।
जीडीए वीसी के निर्देश पर प्रभारी प्रवर्तन के जरिए निर्माणकर्ताओ को सख्त हिदायत दी गई कि भविष्य में प्राधिकरण क्षेत्रान्तर्गत प्राधिकरण केबिना स्वीकृत मानचित्र के कोई कार्य न किया जाये और जोन से सम्बन्धित सहायक अभियन्ता, अवर अभियन्ता और सुपरवाईजर स्टाफ को भी क्षेत्र में पैनी नजर रखने के निर्देश जारी किए गए है। कहा गया कि अवैध निर्माण पुनः प्रारम्भ न होने पाये। प्राधिकरण के जरिए आगे भी लगातार अवैध निर्माण खिलाफ कार्यवाही जारी रहेगी। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि आम जनमानस भी ऐसे निर्माण में सम्पत्ति का क्रय-विक्रय न करें। अन्यथा ध्वस्तीकरण भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। Ghaziabad News
यह भी पढ़ें:– मर्डर की घटना को देना था अंजाम, पहले हत्थे चढ गए बदमाश