क्षेत्र में अवैध निर्माण और अवैध कालोनी बर्दास्त नहीं होगी: प्रदीप कुमार सिंह

Ghaziabad News
Ghaziabad News: क्षेत्र में अवैध निर्माण और अवैध कालोनी बर्दास्त नहीं होगी: प्रदीप कुमार सिंह

जीडीए के अपर सचिव के नेतृत्व में  ग्राम अटोर के पास और गोविंदपुरम  क्षेत्र हापुड़ रोड पर किया अवैध निर्माण ध्वस्त | Ghaziabad News

  • अवैध निर्माण के खिलाफ भविष्य में में प्राधिकरण की कार्रवाई जारी रहेगी

गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) के वीसी अतुल वत्स के निर्देश पर प्राधिकरण के अफसरों के जरिए  क्षेत्र में  अवैध निर्माण पर निरंतर  सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में जीडीए अपर सचिव एवं प्रवर्तन जोन-1 प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह  नेतृत्व में  अवैध निर्माण एवं अवैध कॉलोनियों के खिलाफ बड़ी कार्र्रवाही करते हुए, जगह- जगह अवैध काटी जा रही कॉलोनियों में हो  निर्माण को बुलडोजर चलवाकर ध्वस्त कराया गया। अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि  ग्राम अटोर के पास स्थित  दीपक सिरोही द्वारा 10 बीघा में  विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई है। Ghaziabad News

इस अवैध कॉलोनी में भूखंडों की बाउंड्रीवाल, सड़कों, विद्युत पोल आदि का निर्माण किया जा रहा था, जिसे ध्वस्त कराया गया है। कार्यवाही के दौरान स्थानीय लोगों और  विकासकर्ताओं ने विरोध भी  किया, लेकिन प्राधिकरण पुलिस बल द्वारा स्थिति को नियंत्रित करते हुए ध्वस्तीकरण की कार्यवाही जारी रखी गई। इधर रंजीत गुप्ता पुत्र  ओम प्रकाश गुप्ता, गौरव शर्मा, औसानद शर्मा व  मोहन सिंह द्वारा खसरा संख्या -33 व 34 ग्राम तालकपुर खसरा हर्षवृंद खंड, गोविंदपुरम  क्षेत्र, हापुड़ रोड पर लगभग 9000 वर्ग मीटर में अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी। इस  अवैध  रूप से काटी जा रही कॉलोनी को भी ध्वस्त किया गया। Ghaziabad News

और  क्षेत्र में किए जा रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त करते हुए  बंद करवाया गया। स्थल पर अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है।और मौके पर मौजूद अवैध निर्माण सामग्री को भी जब्त कर लिया गया। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कि किसी भी प्रकार के अवैध निर्माण अथवा अवैध कॉलोनी  में मकान भवन की खरीदारी न करें। अन्यथा भारी नुक्सान उठाना पद सकता है। क्योकि अवैध  निर्माण के खिलाफ भविष्य में में प्राधिकरण की कार्रवाई जारी रहेगी। और कोई भी अवैध निर्माण और अवैध कालोनी बर्दास्त नहीं  की जाएगी। Ghaziabad News

यह भी पढ़ें:– दो लाख में एसआई लगवाने के नाम पर रुपये ठगने का आरोपी गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here