कलायत, सच कहूॅं / अशोक राणा। नेशनल हाईवे 152 पर किसान चौक के पास करीब एक एकड़ में पनप रही अवैध कालोनी में अवैध 2 निर्माणाधीन शोरूम व सड़क को जेसीबी की मदद से हटाया गया। जिला नगर योजनाकार राज कीर्ति के नेतृत्व में अमला पुलिस बल के साथ अवैध कालोनी को हटाने के लिए जेसीबी मशीन सहित स्थल पर पहुंचा और कार्रवाई अमल में लाई गई।
डीटीपीओ राज कीर्ति अवैध कालोनी पनपने का मामला आया था, जिसके उपरांत कार्यालय द्वारा भू-स्वामियों, प्रोपर्टी डीलरों को नोटिस जारी करके निर्माण विकसित करने के लिए जरूरी अनुमति लेने के निर्देश दिए गए थे। परंतु भूस्वामी और प्रॉपर्टी डीलरों द्वारा न तो मौके पर बनाई जा रही अवैध कालोनी का निर्माण रोका और न ही विभाग से किसी प्रकार की अनुमति ली गईं। पीला पंजा चलाने के साथ-साथ अवैध कालोनी विकसित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी अमल में लाई जा रही है।