इलमचंद इन्सां ने फिर जीता स्वर्ण पदक

Ilamchand Insan again won gold medal

विशेष उपलब्धियों की बदौलत मिला द्रोणाचार्य अ‍ॅवार्ड

सरसा (खेल डेस्क)। रुहानी प्रेरणा व दृढ़ विश्वास के साथ मनुष्य हर मंजिल फतेह कर सकता है। यह सिद्ध कर दिखाया है 86 वर्षीय इल्म चंद इन्सां ने। जिन्होंने बुढ़ापा व बिमारियों को मात देते हुए अंतर्राष्टÑीय मैचों में अपना लोहा मनवाया। इसी कड़ी में बीती 17 नवम्बर को आनंदधाम आश्रम लोकनायक पुरम दिल्ली में फाइवस्टार वेल्फेयर एंड स्पोर्ट क्लब (गर्वनमेंट आॅफ इंडिया द्वारा रजिस्टर्ड) द्वारा आयोजित नेशनल योगा चैम्पियनिशप एंड वर्कशाप में (65 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग में) गोल्ड मेडल जीतकर शाह सतनाम जी क्रिकेट स्टेडियम अकादमी का नाम रोशन किया। वहीं उनके जीवन की विशेष उपलब्धियों के कारण उन्हें एसोसिएशन दिल्ली ने द्रोणाचार्य अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

उन्हें फूल मालाओं से लादकर विशेष रूप से सम्मानित किया तथा शानदार टेÑक सूट व प्रथम स्थान का सर्टीफिकेट भी दिया गया। इस मौके पर किशन कुमार प्रधान व डॉयरेक्टर, पहलवान सुरेश, राजेन्द्र सिंह हुड्डा व रामचंद्र अहलावत अंतर्राष्टÑीय योगा चैम्पियन, महर्षि वेदव्यास गुरुकुल विद्यापीठ दिल्ली के प्राचार्य हिमांशु महाराज, गुरुकुल कोच राकेश कोशिश व अन्य गणमान्य मौजूद थे। इलम चंद इन्सां ने अपनी सभी उपलब्ध्यिों का पूरा श्रेय पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं व प्रेरणा को दिया। उन्होंने कहा कि पूज्य गुरु जी की बदौलत ही वह इस मुकाम पर पहुंचे हैं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।