530 से भी अधिक पदक जीत चुके इस 91 वर्षीय ‘नौजवान’ खिलाड़ी ने जीत का श्रेय Saint Dr MSG को दिया!

Sirsa News
530 से भी अधिक पदक जीत चुके इस 91 वर्षीय 'नौजवान' खिलाड़ी ने जीत का श्रेय Saint Dr MSG को दिया

जीत का पूरा श्रेय पूज्य गुरु जी को दिया

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। रुहानी प्रेरणा व दृढ़ विश्वास के साथ मनुष्य हर मंजिल फतेह कर सकता है। यह सिद्ध कर दिखाया है 91 वर्षीय ईलम चंद इन्सां (Ilam Chand Insan) ने। जिन्होंने बुढ़ापा व बीमारियों को मात देते हुए अंतर्राष्ट्रीय मैचों में अपना लोहा मनवाया। महर्षि पतंजलि योगा संस्थान (रजि.) पलवल द्वारा करवाए गए ऑल इंडिया योगासन स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप 2024-25 में 70 वर्ष आयु वर्ग में सरसा की ओर से खेलते हुए शाह सतनाम जी नगर निवासी वयोवृद्ध एथलीट ईलम चंद इन्सां पुत्र हरदेव सिंह ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। उन्होंने अपनी जीत का पूरा श्रेय डेरा सच्चा सौदा, सरसा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं और रहमत को दिया। बता दें कि यह टूर्नामेंट श्रीराम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, 70 किमी स्टोन, एनएच-2, पलवल में 26 से 28 जुलाई तक आयोजित किया गया था। Sirsa News

मूल रूप से उत्तर-प्रदेश के बागपत जिले के गांव रणछाड़ के रहने वाले ईलम चंद इन्सां वर्तमान में डेरा सच्चा सौदा में स्थित गांव शाह सतनाम जी पुरा में रहते हैं। खेलने से पूर्व वह 16 वर्ष तक स्कूल के प्रिंसिपल की सेवाएं दे चुके हैं। योग की शुरुआत उन्होंने सन् 2000 में की। तब से यह जिस भी प्रतियोगिता में खेलने जाते हैं, वहां से पदक जीतकर ही लौटते हैं।

यू बदली जिंदगी | Sirsa News

सन् 2000 में वह शुगर और खांसी जैसी बीमारियों के साथ बुरी तरह परेशान हो गए थे। उन्होंने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां से एक मुलाकात के दौरान अपनी शारीरिक परेशानियों के बारे में चर्चा की तो पूज्य गुरु जी ने उन्हें कसरत व योग करने की सलाह दी।

अब तक जीत चुके 530 से ज्यादा पदक | Sirsa News

वयोवृद्ध एथलीट ईलम चंद इन्सां अब तक 530 से भी अधिक पदक जीत चुके हैं जिसमें 113 अंतर्राष्ट्रीय, 238 राष्ट्रीय तथा अन्य जिला, ग्रामीण स्तर पर पदक अपने नाम कर चुके हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री द्वारा लाइफ अचीवमेंट अवार्ड, माननीय प्रधानमंत्री द्वारा सम्मान और महामहिम उप राष्ट्रपति वैंकेया नायडू स्पोर्ट्समैन एडवेंचर में वयोवृद्ध सम्मान से पुस्कृत हैं। Sirsa News

Viral News : लद्दाख यात्रा कैसे बन गई दुखदायी! जानें, विशेष वायरल लद्दाख यात्रा गाइड!