40 से अधिक आयु वर्ग में भाग लेकर जीता स्वर्ण पदक
सरसा(सच कहूँ/सुनील बजाज)। योगा स्पोर्ट्स एसोसिएशन, जींद के तत्वावधान में 19 से 21 अगस्त तक जाईट कॉन्वेंट स्कूल, में खेली गई राष्ट्रीय योगासन खेल ओपन चैम्पियनशिप में 40 से अधिक आयु वर्ग में खेलते हुए अंतर्राष्ट्रीय वयोवृद्ध योग खिलाड़ी ईलम चंद इन्सां ने स्वर्ण पदक, सम्मान प्रतीक शील्ड और प्रिंटिड शानदार टी-शर्ट जीतकर एक बार फिर अपनी अनूठी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इस मौके पर नरेंद्र नाथ शर्मा, प्रधान योग स्पोर्ट्स एसोसिएशन जींद तथा योगाचार्य जोरा सिंह आर्य महासचिव योग स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने ईलम चंद इन्सां के शानदार प्रदर्शन की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
बातचीत के दौरान ईलम चंद इन्सां ने बताया कि ये सब डेरा सच्चा सौदा, सरसा के पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की रहमत का कमाल है। उनकी बदौलत ही मैं यहां तक पहुंचा हूँ। उनके पावन मार्गदर्शन से ही मैं खेल प्रतियोगिताओं में भाग ले रहा हूँ। ज्ञातव्य है कि 90 वर्षीय ईलम चंद इन्सां अब तक एशियाड, अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय, जिला स्तरीय, और राज्य स्तरीय में लगभग 450 पदक हासिल कर चुके हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।