मुंबई (सच कहूँ न्यूज़)। IIT Spring Fest: आईआईटी खड़गपुर का वार्षिक सामाजिक-सांस्कृतिक महोत्सव ‘स्प्रिंग फेस्ट’ आने वाली 26-28 जनवरी 2024 को अपने 66वें संस्करण के साथ लौट रहा है। फेस्ट प्रतिनिधि ने सच कहूँ को बताया कि एशिया के सबसे बड़े छात्र-संचालित सांस्कृतिक उत्सवों में से एक, स्प्रिंग फेस्ट की ऑनलाइन पहुंच (reach) 20 लाख से अधिक है और इसमें भारत के 800 से अधिक प्रमुख कॉलेजों के प्रतिभागी हिस्सा लेते हैं।
राष्ट्रव्यापी प्रारंभिक इवेंट- “हिचहाइक”
महोत्सव के प्रारंभिक इवेंट “हिचहाइक” का सफल आयोजन दिल्ली, मुंबई, पुणे, बैंगलोर, हैदराबाद, अहमदाबाद, विशाखापट्टनम, लखनऊ, जयपुर और चंडीगढ़ में किया गया। इसमें नृत्य, नाटक, संगीत और फैशन श्रेणियों की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।
आगामी प्रतियोगिताएं | IIT Spring Fest
प्रतिनिधि ने आगे बताया कि अब कोलकाता, भुवनेश्वर, पटना, रांची, गुवाहाटी और रायपुर में एलिमिनेशन राउंड आयोजित किए जाएंगे। इच्छुक प्रतिभागी eliminations.springfest.in पर पंजीकरण करा सकते हैं।
विशेष आकर्षण: वाइल्डफायर
प्रसिद्ध रॉक बैंड प्रतियोगिता ‘वाइल्डफायर’ मुंबई, बैंगलोर, दिल्ली, कोलकाता और शिलांग में आयोजित की जाएगी, जिसमें 1.5 लाख रुपये का पुरस्कार है। बैंड्स wildfire.springfest.in पर पंजीकरण करा सकते हैं।
विविध प्रतियोगिताएं और पुरस्कार
- 13 विभिन्न श्रेणियों में 130 से अधिक प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेगीं।
- कुल पुरस्कार राशि लगभग 35 लाख रुपये।
- बता दें कि पिछले वर्ष की सामाजिक पहल “प्रबल-फाइटिंग स्ट्रांगर” बहुत सफल रही।
स्टार नाइट्स का इतिहास
प्रतिनिधि ने आगे बताया कि हर बार की तरह इस बार भी स्प्रिंग फेस्ट में विभिन्न दिग्गज कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देने के लिए यहाँ पहुँच रहे हैं। IIT Spring Fest
अधिक जानकारी के लिए:
वेबसाइट: www.springfest.in
पता: टेक्नोलॉजी स्टूडेंट्स जिमखाना, आईआईटी खड़गपुर – 721302
स्प्रिंग फेस्ट की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और भव्य आयोजन आपको एक अविस्मरणीय अनुभव प्रदान करेंगे। बता दें, राष्ट्रीय समाचार पत्र ‘सच कहूँ’ व मासिक पत्रिका सच्ची शिक्षा इस उत्सव में मीडिया पार्टनर है।
यह भी पढ़ें:– Farmers Protest News: सुप्रीम कोर्ट ने किसान नेता डल्लेवाल चिकित्सा मामले में पंजाब सरकार को लगाई फटकार, कहा-