गुरुग्राम की 5 रेजिडेंशियल सोसायटी का आईआईटी रुड़की की टीम करेगी स्ट्रक्चरल ऑडिट

Structural Audit sachkahoon

गुरुग्राम । नगर एवं ग्राम योजनाकार विभाग हरियाणा द्वारा गुरुग्राम में विभिन्न रेजिडेंशियल सोसाइटी में स्ट्रक्चर संबंधी प्राप्त शिकायतों का संज्ञान लेते हुए पांच रेजिडेंशियल सोसाइटी का स्ट्रक्चरल ऑडिट (Structural Audit) करवाने का निर्णय लिया हुआ है। उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि गत दिनों सेक्टर -109 में चिंतल्स पैराडिसो के डी टावर में हुए हादसे में दो लोगों की मृत्यु हुई।

इसके बाद जिला प्रशासन को गुरुग्राम से कई अन्य सोसायटियो में ऊंची इमारतों के ढांचे संबंधी विषयों को लेकर शिकायतें प्राप्त हुई, जिनका संज्ञान लेते हुए प्रदेश के नगर एवं ग्राम योजनाकार विभाग द्वारा इन 5 सोसाइटी में स्ट्रक्चरल ऑडिट का निर्णय लिया गया है।

प्राप्त शिकायतों की गंभीरता को समझते हुए विभाग द्वारा इनके स्ट्रक्चरल ऑडिट (Structural Audit) का निर्णय लिया गया है। चिंतल्स पेराडिसो में जिस प्रकार से आईआईटी दिल्ली की विशेषज्ञों की टीम स्ट्रक्चरल ऑडिट कर रही है, उसी तर्ज़ पर इन पांच सोसायटी में आईआईटी रुड़की की टीम स्ट्रक्चरल ऑडिट करेगी ।

स्ट्रक्चरल ऑडिट में ढांचे की स्थिरता, निर्माण सामग्री की गुणवत्ता जिसमें आवश्यकता अनुरूप सामग्री के अनुपात, स्टील की गुणवत्ता सहित अन्य निर्माण सामग्री का इस्तेमाल शामिल है । ऑडिट टीम द्वारा ढांचे की स्थिरता संबंधी तथा निर्माण सामग्री की गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए सुरक्षा संबंधी उचित उपाय सुझाए जाएंगे । स्ट्रक्चरल ऑडिट का सारा खर्च संबंधित सोसाइटी के डेवलपर द्वारा उठाया जाएगा।

इन सोसायटी का किया जाएगा स्ट्रक्चरल ऑडिट

टीम द्वारा 5 रेजिडेंशियल सोसायटी का ऑडिट (Structural Audit) करवाया जाएगा, उनमें सेक्टर -108 स्थित रहेजा वेदांताता, सेक्टर -109 स्थित रहेजा अथर्व, सेक्टर -109 स्थित ब्रिस्क लुंबिनी ,सेक्टर -107 स्थित एम3एम वुडशायर तथा सेक्टर 110ए स्थित महिंद्रा औरा शामिल है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।