चेन्नई (एजेंसी)। आईआईटी मद्रास के चौथे वर्ष के बीटेक के छात्र ने गुरुवार शाम अपने छात्रावास में कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि एयरोस्पेस इंजीनियरिंग का छात्र शुभ्रांशु शेखर देहुरी ओडिशा का रहने वाला था। उसे चार बैकलॉग पेपर देने थे जिसके कारण वह हताश था। आशंका है कि इसी वजह से उसने यह अतिवादी कदम उठाया। संस्थान ने एक वक्तव्य जारी करके कहा ‘आईआईटी मद्रास अपने एयरोस्पेस इंजीनियरिंग विभाग के चतुर्थ वर्षीय छात्र की दुखद और असामयिक मृत्यु से गहरे सदमे और पीड़ा में है। संस्थान ने कहा कि मृतक छात्र के माता-पिता को सूचित कर दिया गया है और वे लोग चेन्नई के लिए निकल चुके हैं। हम सभी से आग्रह करते हैं कि इस दुखद समय में परिवार की निजता का ध्यान रखें। उसने कहा,‘संस्थान अपनी हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त करता है और मृतक छात्र के परिवार और दोस्तों के दुख को साझा करता है। ईश्वर दिवंगत की आत्मा को शांति दें।
यह भी पढ़ें:– ब्रिटेन के सांसद महारानी के अंतिम संस्कार के लिए चीन को भेजे न्योता से नाराज
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।