मुंबई (सच कहूँ न्यूज़)। IIT Composit: खड़गपुर, पश्चिम बंगाल, 19 मार्च 2025: आईआईटी खड़गपुर में आगामी 21 से 23 मार्च के बीच देश के प्रतिष्ठित मेटीरियल साइंस और इंजीनियरिंग फेस्टिवल ‘कम्पोजिट’ का 30वां संस्करण आयोजित किया जाएगा। फेस्टिवल प्रतिनिधि ने सच कहूँ संवाददाता को बताया कि सोसाइटी ऑफ मेटालर्जिकल इंजीनियर्स (एसएमई) द्वारा आयोजित इस तीन दिवसीय कार्यक्रम का विषय “ESCAPE मेटीरियल्स” है। इस वर्ष का विशेष फोकस उन्नत सामग्रियों पर होगा, जिनमें शामिल हैं:
• एनर्जेटिक मेटीरियल्स
• सॉलिड ऑक्साइड फ्यूल सेल्स
• क्रिटिकल मेटीरियल्स
• ऑल सॉलिड-स्टेट मेटल बैटरीज़
• फोटो-कैटालिटिक वाटर स्प्लिटिंग
• थर्मो-इलेक्ट्रिक जनरेटर्स
प्रतियोगिताएं और गतिविधियां
प्रतिनिधि ने आगे बताया कि कम्पोजिट 2025 में कई तकनीकी कार्यक्रम, वर्कशॉप, केस स्टडीज़, अतिथि व्याख्यान और प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। प्रमुख प्रतियोगिताओं में एक्सकैवेट, जनरल केस स्टडी, एनिग्मा, टेक्नोवा, आइडियाथॉन, मेटाकोड, मेटाक्लिक्स और कैडवोल्यूशन शामिल हैं।
कुल पुरस्कार राशि 1,50,000 रुपये है, जो विजेताओं के बीच वितरित की जाएगी।
आवेदन विवरण
कार्यक्रम छात्रों, शिक्षाविदों और पेशेवरों के लिए खुला है जो मेटीरियल साइंस और इंजीनियरिंग में रुचि रखते हैं। प्रतिभागियों को आधिकारिक वेबसाइट www.composit.in के माध्यम से पंजीकरण करना होगा।
संपर्क
अधिक जानकारी के लिए फेस्ट आयोजकों से संपर्क किया जा सकता है | IIT Composit
मानस शीट: +91 7320087365, कमल बजोरिया: +91 7543811985, देवेन शिंदे: +91 7057101469, सोहम जगताप: +91 9881569534
मेटीरियल साइंस के क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित यह कार्यक्रम देशभर के प्रतिभागियों को एक मंच पर लाएगा और उन्हें अपने विचारों को साझा करने का अवसर प्रदान करेगा।
बता दें कि इस फेस्ट में सच कहूं तथा सच्ची शिक्षा मीडिया पार्टनर्स है।
यह भी पढ़ें:– कैथल पहुंचे राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, कहा युवा नौकरी लेने वाले नहीं बल्कि देने वाले बनने की सोच रखे