जयपुर (सच कहूं न्यूज)। आईफा अवार्ड-2025 के आयोजन से प्रदेश के पर्यटन की नई पहचान स्थापित होगी। प्रदेश में नये पर्यटन स्थलों को विश्व स्तर पर पहचान मिलेगी। पारम्परिक क्षेत्रों के साथ नये क्षेत्रों में भी पर्यटन को बढ़ावा मिलने से रोजगार के नये अवसर सृजित होगे ओर सरकार के राजस्व में वृद्धि होगी। यह बात शनिवार को उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सिविल लाईन्स स्थित कार्यालय पर पत्रकारों के लिए आयोजित स्नेह भोज में कही। Jaipur News
उन्होंने कहा कि हर वर्ष आईफा की तरह बडे़ आयोजन प्रदेश में आयोजित करवायें जायेगें ताकी प्रदेश के पर्यटन में बढोत्तरी हो और प्रदेश को अधिक से अधिक राजस्व प्राप्त हों। इस दोरान उन्होंने प्रिंट, इलेक्ट्रोनिक और सोशल मिडिया प्लेटफार्म्स से जुडे़ पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा की सरकार की योजनाओं की जानकारी आम जनता तक सही तरीके से पहुचाने में मीडिया की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने पत्रकारों से बजट सहित विभिन्न मुद्दौ पर चर्चा की और उनके सुझाव लिए। उन्होंने पत्रकारों की समस्यायें भी सुनी और उनके सकारात्मक समाधान का आश्वासन भी दिया।
आईफा में नजर आएंगे 100 से ज्यादा सितारे Jaipur News
जयपुर (सच कहूं न्यूज)। जयपुर के जेईसीसी में 8 व 9 मार्च को हो रहे आईफा- 2025 में भारतीय सिनेमा के प्रतिष्ठित सितारे शामिल होंगे। इनमें शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित, शाहिद कपूर, करीना कपूर खान, राकेश रोशन, बॉबी देओल, आर. माधवन, बोनी कपूर, अर्जुन कपूर, बोमन ईरानी, रजत कपूर, गजराज राव, रणवीर शौरी, यो यो हनी सिंह, भूषण कुमार, शिल्पा राव, सचिन-जिगर, रवि किशन, दिया मिर्जा, ईशा गुप्ता, प्रियामणि, कनिका ढिल्लों, राघव जुयाल, नील नितिन मुकेश, करण जौहर, कार्तिक आर्यन, कुणाल खेमू, फरदीन खान, मनीष मल्होत्रा, शिल्पा राव, मधुर भंडारकर, सहित कई बॉलीवुड हस्तियां इस ग्रैंड अवॉर्ड नाइट का हिस्सा बनेंगी।
कार्यक्रम के अनुसार 8 मार्च को शोभा रियल्टी आईफा डिजिटल अवॉर्ड्स होंगे। यहां ओटीटी और डिजिटल एंटरटेनमेंट की दुनिया के बेहतरीन कलाकारों को सम्मान मिलेगा। इस अवॉर्ड सेरेमनी को अपारशक्ति खुराना, विजय वर्मा और अभिषेक बनर्जी होस्ट करेंगे। 9 मार्च को नेक्सा प्रस्तुत आईआईएफए अवॉर्ड्स होंगे। इस कार्यक्रम को करण जौहर और कार्तिक आर्यन होस्ट करेंगे। इसमें स्पेशल परफॉर्मेंस शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित, शाहिद कपूर, करीना कपूर खान, शिल्पा राव, सचिन-जिगर की होगी। इसके अलावा हनी सिंह की फेमस डॉक्यूमेंट्री को आईफा डिजिटल अवॉर्ड्स-2025 में ह्यबेस्ट डॉक्यूमेंट्री सीरीज/फिल्मह्ण कैटेगरी में नामांकित किया गया है। Jaipur News
Honesty: जेवरात देख भी नहीं डोला डेरा सच्चा सौदा सेवादारों का ईमान