IIFA Awards 2025: मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री से आईफा आयोजन समिति के सदस्यों ने मुलाकात कर दिया निमंत्रण

IIFA Awards News
IIFA Awards 2025: मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री से आईफा आयोजन समिति के सदस्यों ने मुलाकात कर दिया निमंत्रण

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Rajasthan) व उप मुख्यमंत्री (Deputy CM Rajasthan) दीया कुमारी से मंगलवार को आईफा अवार्ड्स आयोजन समिति के सदस्यों ने मुख्यमंत्री निवास पर मुलाकात कर आईफा अवार्ड्स समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया। समिति सदस्यों ने 8 एवं 9 मार्च को जयपुर में आयोजित होने वाले समारोह सहित विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री से उनकी गरिमामयी उपस्थिति के लिए अनुरोध किया। IIFA Awards News

इस दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय शिखर अग्रवाल, शासन सचिव पर्यटन रवि जैन, आईफा अवार्ड्स आयोजन समिति के सदस्य सब्बास जोसेफ, विराफ सरकारी, आन्द्रे टिमिन्स सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवार्ड्स (आईफा) अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त एक महत्वपूर्ण फिल्म पुरस्कार समारोह है जो कि मुख्य रूप से विदेश में ही आयोजित होता रहा है। मुम्बई के बाद भारत में दूसरी बार इसका आयोजन राजस्थान की राजधानी जयपुर में होने जा रहा है। IIFA Awards News

Rajasthan Railway News: रेलवे स्टेशनों पर सफर के साथ-साथ अब उठा सकेंगे ये लुत्फ भी!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here