शिक्षकों के लिए इग्नू द्वारा आयोजित होगा 6 दिवसीय नि:शुल्क व्यावसायिक विकास कार्यक्रम
- कार्यक्रम का लाभ उठाने के लिए शिक्षक को करना होगा पंजीकरण
करनाल (विजय शर्मा)। शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा घोषित नई शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग व शिक्षा मंत्रालय के द्वारा इंदिरा गांधी राष्टÑीय मुक्त विश्वविद्यालय को दी गई है। इसके तहत सम्पूर्ण भारत के विश्वविद्यालयों में कार्यरत लगभग 15 लाख शिक्षकों को नई शिक्षा
नीति के विभिन्न पहलुओं पर उन्मुख होने की आवश्यकता है। जिसे देखते हुए इग्नू ने 6 दिवसीय नि:शुल्क राष्टÑीय व्यावसायिक विकास कार्यक्रम विकसित करने का निर्णय लिया है। उक्त जानकारी देते हुए इग्नू के क्षेत्रीय केंद्र करनाल के निदेशक डॉ. धर्मपाल ने बताया कि यह कार्यक्रम यूजीसी के अल्पकालिक फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के समकक्ष होगा। तथा यह कार्यक्रम शिक्षकों की कैरियर एडवांसमेंट स्कीम के अन्तर्गत पदोन्नति में भी लाभदायक सिद्ध होगा।
प्रथम बैच 5 सितम्बर को लगेगा
इस राष्टÑव्यापी कार्यक्रम के लिए आॅनलाईन पंजीकरण शुरू हो चुका है तथा प्रथम बैच का प्रशिक्षण 5 सितम्बर, 2022 यानि शिक्षक दिवस से आरम्भ किया जा रहा है। जिसमें विश्वविद्यालय, कॉलेज और निजी कॉलेज के शिक्षक इस नि:शुल्क कार्यक्रम का लाभ उठाने के लिए अपना पंजीकरण इग्नू समर्थ पोर्टल ignou-nep-pdp.samarth.ac.in पर कर सकते हैं। प्रदेश के सभी सरकारी एवं निजी शिक्षण संस्थानों के शिक्षकों को इग्नू मुख्यालय नई दिल्ली के द्वारा आॅनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा।
आईडी कार्ड, फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी करनी होगी अपलोड
इस कार्यक्रम में पंजीकरण के लिए शिक्षकों को समर्थ पोर्टल पर कॉलेज द्वारा जारी अपना आईडी कार्ड, फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी। हरियाणा राज्य में कार्यरत शिक्षकों को नामांकन के लिए क्षेत्रीय केंद्र करनाल का चयन करना होगा। डॉ. धर्मपाल ने सभी शिक्षकों से अनुरोध करते हुए कहा कि है वे आॅनलाईन कार्यक्रम में पंजीकरण जरूर करवाएं। उन्होंने कहा कि शिक्षक इग्नू क्षेत्रीय केंद्र करनाल की वेबसाइट www.rckarnal.ignou.ac.in, पर जाकर अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।