Nomination of District Head: श्रीगंगानगर (सच कहू न्यूज)। जिला प्रमुख का चार्ज बहुमत के आधार पर नहीं देने के विरोध में मंगलवार को जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक का कांग्रेस डायरेक्टर व विधायकों ने बहिष्कार किया। इस स्थिति में बैठक का कोरम पूरा नहीं होने के कारण जिला प्रमुख कविता को बैठक स्थगित करनी पड़ी। बताया तो यह भी गया है कि जिला परिषद बैठक का कोरम पूरा करने के लिए जिला परिषद के कर्मचारियों ने डायरेक्टर के फर्जी साइन भी किए। विधायक रूपेंद्र कुन्नर के नेतृत्व में इस आशय की शिकायत अलग से जिला कलेक्टर को की गई है। Sri Ganganagar News
LPG Cylinders Distributed: ईंट भट्ठे के मजदूरों को बगैर कनेक्शन 5 किलो के छोटू सिलेंडर वितरित
इससे पूर्व जिला परिषद के सभागार में जिला प्रमुख कविता व उसके समर्थित सदस्य, अधिकारी और कर्मचारी आज सुबह करीब 11 बजे अपने स्थान पर आकर बैठ गए। वे इंतजार करने लगे कि सभी सदस्य आएं तो बैठक शुरू करें, मगर उस समय कांग्रेस के डायरेक्टर और प्रधान भगत सिंह चौक स्थित सांसद कुलदीप इंदौरा के सरकारी निवास पर बैठक करते रहे। कांग्रेसी डायरेक्टर ने आपसी बैठक के बाद कांग्रेस के सांसद कुलदीप इंदौरा, विधायक शिमला नायक, विधायक रूपिन्द्र सिंह कुन्नर, विधायक डूंगरराम गेदर के नेतृत्व में कांग्रेस डायरेक्टर और प्रधानों ने अपना विरोध जताते हुए जिला कलेक्टर को राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त के नाम ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में पंचायत राज विभाग की अधिसूचना का हवाला | Sri Ganganagar News
उन्होंने ज्ञापन में पंचायत राज विभाग की अधिसूचना और परिपत्रों का हवाला देते हुए कहा कि जिला प्रमुख, प्रधान और सरपंच का पद रिक्त होने एवं आरक्षित श्रेणी के एक से अधिक सदस्य होने पर बहुमत के आधार पर चार्ज देने के लिए निर्देशित किया गया है, मगर यहां राज्य सरकार ने सभी परिपत्रों व आदेशों को दरकिनार करते हुए अल्पमत पार्टी के भाजपा सदस्य को जिला प्रमुख का चार्ज देकर विभागीय अधिनियमों, परिपत्रों एवं संवैधानिक लोकतांत्रिक प्रक्रिया का स्पष्ट उल्लंघन किया है। Sri Ganganagar News
जिला परिषद के सदस्यों की मांग है कि जिला प्रमुख कविता को दिया गया चार्ज आदेश को निरस्त कर बहुमत के आधार पर चार्ज दिया जाए। कुलदीप इंदौरा के जिला प्रमुख पद से त्याग पत्र देने के बाद पंचायती राज विभाग ने 5 जुलाई 2024 को जोन नंबर 10 से भाजपा की निर्वाचित सदस्य कविता को जिला प्रमुख का चार्ज दे दिया।
Railway Recruitment: रेलवे में नौकरियों की भरमार, रेलवे भर्ती बोर्ड ने की घोषणा!