नई दिल्ली (एजेंसी)। सरकार ने लॉकडाउन के मद्देनजर बैंकों की शाखाओं को बंद किये जाने की अफवाहों पर लोगों से ध्यान नहीं देने की अपील की है। वित्तीय सेवाओं के सचिव देबाशिष पांडा ने शुक्रवार को इस संबंध में एक ट्विट कर कहा कि इस तरह की अफवाहों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है क्योंकि ग्राहक सेवा शाखाओं को आवश्यक सेवाओं की सूची में रखा गया है।
सभी ग्राहक सेवा बैंक शाखायें खुली हुयी है और ये सेवायें देते रहेंगी। सभी शाखाओं और एटीएम में पर्याप्त नकदी है। उन्होंने कहा कि इसके मद्देनजर लोगों को शाखाओं के बंद होने की अफवाहों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है। उल्लेखनीय है कि देश के सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने ग्राहकों से कम से कम शाखाओं में आने की अपील करते हुये कहा है कि लॉकडाउन की वजह से वह कम कर्मचारियों के माध्यम से शाखाओं का परिचालन कर रहा है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।