लोगों ने थाने में किया प्रदर्शन
जालंधर कैंट।
असामाजिक तत्वों ने सोमवार देर रात हरदयाल रोड स्थित मोहल्ला नंबर 29 के बाहर सड़क पर खड़ीं तीन गाड़ियों को आग लगा दी। यही नहीं, शोभायात्रा संबंधी पोस्टर फाड़कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश भी की गई। दोनों घटनाओं को लेकर कैंट के लोगों में रोष व्याप्त है।
मोहल्ला नंबर 29 के डाॅ. नवनीत सिंह की पत्नी डाॅ. जसबीर कौर, सैन्य अधिकारी गुरमुख सिंह व जगदीश चंद्र की गाड़ियां हर रोज उनके घर के बाहर हरदयाल रोड पर खड़ी रहती हैं। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि रात ढाई बजे के करीब ऑटो में आए एक व्यक्ति ने तीनों कारों को आग लगाई और मौके से फरार हो गया। लोगों का आरोप है कि घटना की सूचना देने के बावजूद पुलिस दो घंटे लेट पहुंची। फायर ब्रिगेड के पहुंचने तक तीनों कारें पूरी तरह जल गईं।
सूचना मिलते ही सेना मिलिट्री पुलिस (सीएमपी) भी सक्रिय हो गई। सेना के अधिकारियों ने मौके पर जाकर अपने एंगल से भी जांच की। पीड़ित सुमित ने बताया कि उनके पिता घर पर नहीं थे और वे बुधवार शाम तक वापस आएंगे। उन्होंने बताया कि घटना होने के कारण लोकल सीएमपी पुलिस ने जांच की।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।