Premature White Hair: कम उम्र में हो रहे है बाल सफेद, तो इस तरह करें लौकी का इस्तेमाल, पड़ोसी भी पूछेंगे ब्लैक बालों का राज…

Premature White Hair
Premature White Hair: कम उम्र में हो रहे है बाल सफेद, तो इस तरह करें लौकी का इस्तेमाल, पड़ोसी भी पूछेंगे ब्लैक बालों का राज...

Bottle Gourd To Get Rid Of White Hair: कुछ वर्षों पहले तक सफेद बाल होना एक बुढ़ापे की निशानी मानी जाती थी, लेकिन आज के इस दौर मे 20 से 25 साल की छोटी उम्र में ही लोगों के बाल पकने लगे हैं जो इस समय चिंता का विषय बनता जा रहा हैं। यंग एज ग्रुप के लोग इस परेशानी से निजात पाने के लिए काफी उपाय, दवाई, तेल आदि का इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन फिर भी उन्हें मनचाहा रिजल्ट नहीं मिल पा रहा हैं, आखिर ऐसी स्थिति में क्या किया जा सकता हैं? हम आपको बताते हैं। Premature White Hair

बालों को काला करने के लिए करें लौकी का इस्तेमाल | Premature White Hair

वैसे तो बालों को काला करने के लिए बाजार में मिलने वाले केमिकल हेयरडाई का इस्तेमाल किया जाता हैं, लेकिन ऐसा करने से बाल रफ हो सकते हैं, यानी फायदे की जगह नुकसान की संभावना ज्यादा होती हैं, ऐसे में बेहतर हैं कि आप कुछ नेचुरल और आयुर्वेदिक तरीके अपनाएं, इसके लिए लौकी का इस्तेमाल काफी कारगर माना जाता हैं, तो आइए जानते हैं कि डार्क हेयर पाने के लिए लौकी का यूज कैसे करे?

Tips to Get Rid of LIzards: आपकी रसोई में मौजूद इन चीजों से छिपकलियों को रख सकते हैं घर से दूर!

बालों में लगाएं लौकी का तेलः-

अगर कम उम्र में ही आपके बाल पकने लगे हैं, तो आप अपने बालों में लौकी के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं, वैसे तो लौकी का तेल मार्किट में भी उपलब्ध हैं, लेकिन इसे आप अपने घर पर भी तैयार कर सकते हैं, इसके लिए आपको नारियल तेल की जरूरत होगी। सबसे पहले लौकी को छिलके समेट काट लें और फिर तकरीबन एक हफ्ते के लिए इसे धूप में सुखा लें, अब पैन में तकरीबन 250 ग्राम नारियल का तेल लें और इसे गर्म कर लें, फिर इस गर्म तेल में लौकी के सूखे टूकड़ों को डालकर उबाल लें। करीब 15 से 20 मिनट पकाने के बाद तेल को गैस से उतार लें और इसके ठंडे होने का इंतजार करें, इस तेल को आप सोने से पहले अपने बालों पर मालिश करते हुए लगा लें और सुबह को धो लें, इस तरीके को अगर आप रेगुलर अपनाएंगे तो कुछ ही समय में आपके सफेद बाल काले हो जाएंगे।

लौकी का जूस पिएः-

बता दें कि लौकी में वॉटर कंटेंट काफी ज्यादा होता हैं और इसमें कैल्शियम और विटामिंस पाए जाते हैं, ये हमारे शरीर को डिटोक्सिफाई करते हैं, जिससे सेहत को काफी फायदा पहुंचता हैं, अगर आप नियमित रूप से लौकी का जूस पिएंगे तो ये न सिर्फ शरीर को ठंडक देगा बल्कि इससे सफेद बाल फिर से काले होने लगेंगे, इसलिए लौकी के जूस का सेवन रोजाना करें।

लौकी के छिलके का भी करें इस्तेमालः-

बता दें कि लौकी बालों के लिए इतनी ज्यादा फायदेमंद है कि अगर आप इसके छिलके भी यूज करते हैं, तो आपके बालों को काफी फायदा पहुंचेगा, इसके लिए सबसे पहले लौकी के छिलके को अलग कर लें और फिर निचोड़कर उसका रस निकाल लें, अब इस रस को सिर पर लगाएं और कुछ देर के लिए छोड़ दें और फिर साफ पानी से बाल धो लें, इससे आपके बाल न सिर्फ कालें होंगे बल्कि टूटने से भी बच जाएंगे।

अस्वीकरण: लेख में दी गई जानकारी आपकी सामान्य जानकारी के लिए प्रदान की गई हैं, सच कहूँ इसकी पुष्टि नहीं करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here