Health News: स्वस्थ रहना है तो आज ही छोड़ दे फास्ट फूड और जंक फूड

Health News
Health News: स्वस्थ रहना है तो आज ही छोड़ दे फास्ट फूड और जंक फूड

स्वस्थ रहने के लिए करें पोष्टिक भोजन का सेवन:- सीएमओ डॉ. रेणू चावला

कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। Health News: सिविल सर्जन डॉ. रेणू चावला ने बताया कि अस्वस्थ भोजन वर्तमान में आमजन के स्वास्थ्य सिस्टम के सामने खड़ी बड़ी समस्याओं में से एक है। दिन प्रतिदिन बढ़ रहे फास्ट फूड और जंक फूड के सेवन पर नियंत्रण आवश्यक है। जंक फूड और फास्ट फूड जैसे कि बर्गर, कोल्ड्रिंक चिप्स इत्यादि में सबसे नुकसानदायक तत्वों में वसा, खासकर हानिकारक ट्रांस फैट, चीनी और नमक के रूप में सोडियम की अधिकता होती है। जहां इनका अधिक सेवन अपने आप में खतरनाक है, वहीं बच्चे इन खाद्य पदार्थों से अपना पेट भर लेते हैं और स्वस्थ खाद्य पदार्थों जैसे कि अनाज सब्जियां और फल इत्यादि के सेवन में कटौती कर देते हैं, जोकि दोहरा खतरा है। स्वस्थ रहने के लिए पोष्टिक भोजन का सेवन करना चाहिए।

आंकड़े बताते हैं कि जहां विश्व स्वास्थ्य संगठन यह सलाह देता है कि भोजन में प्रतिदिन पांच ग्राम से अधिक नमक का प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए, वहीं विश्व की आबादी औसतन 11 ग्राम नमक प्रतिदिन खा रही है, जोकि दोगुने से भी अधिक है। विभिन्न रिसर्च व अनुसंधानों में यह प्रत्यक्ष तौर पर स्पष्ट हुआ है कि सोडियम नमक की मात्रा का अधिक होना है। लोगों में बीपी और हृदय रोगों को बढ़ावा देता है। इसके अलावा नमक और सोडियम का अधिक सेवन पेट के कैंसर, हड्डियों की कमजोरी और मोटापे को बढ़ाता है। यह भी स्पष्ट है कि जिन-जिन क्षेत्रों में नमक के सेवन में कटौती की गई है, उसमें उच्च रक्तचाप का प्रतिशत कम हुआ है। साथ ही हृदय रोगों और हृदय रोगों से होने वाली मौतों के प्रतिशत में भी कमी आई है।

खाने में सोडियम की मात्र पर नियंत्रण कैसे रखें | Health News

  1. जंकफूड व फास्ट फूड के सेवन से बचें
  2. जहां तक संभव हो, पैकेज्ड खाद्य पदार्थों का सेवन न करें और यदि पैकेज्ड खाद्य पदार्थ खरीद रहें हो तो लेबल को ध्यान से पढ़ें और यह देखें कि उसमें सोडियम की मात्रा अधिक न हो।
  3. भोजन पकाते समय नमक का प्रयोग कम से कम करें। Health News
  4. जंक फूड और फास्ट फूड के स्थान पर ताजे फलों का प्रयोग अधिक करें। यह जहां एक तरफ सोडियम की कटौती करता है वहीं फलों में मौजूद पोटेशियम शरीर पर होने वाले सोडियम के दुष्प्रभाव को भी कम करता है।

यह भी पढ़ें:– Barnala Accident: कोहरे का कहर, लील गया तीन महिला किसानों की जिंदगियां!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here