सच्चे दिल से याद करो तो मौला जरूर देगा दर्श-दीदार

If you remember with true heart, Moula will definitely give a look

सरसा। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां फरमाते है कि सतगुरु, अल्लाह, वाहेगुरु, गॉड, खुदा, राम जिसके करोड़ों नाम हैं। जो भी कोई उसे सच्चे दिल से याद करता है, चाहे वो कहीं भी हो वो सतगुरु मौला दर्श-दीदार जरुर देते हैं। इन्सान की भावना शुद्ध हो इन्सान के विचार शुद्ध हों, कहीं जाने की जरुरत नहीं पड़ती, क्योंकि वो परम पिता परमात्मा सबके अंदर मौजूद है। पूज्य गुरु जी ने फरमाया कि वो अंदर ही नजारे दिखा देता है, अंदर ही दर्श-दीदार से नवाज देता है। वो रहमो-कर्म का मालिक है, दया का सागर है, किसी चीज की उसके पास कोई कमी नहीं है।

आप जी ने फरमाया कि बहुत ही भागों वाले, नसीबों वाले जीव होते हैं, जो इस कलियुग में मालिक के नूरी स्वरुप के दर्शन करते हैं या मालिक के किसी भी रुप में दर्श-दीदार कर लिया करते हैं। आप जी ने फरमाया कि इन्सान जैसे-जैसे भक्ति करता जाता है वैसे-वैसे मालिक का रहमो-कर्म बरसता है। अगर इन्सान अंदर बाहर भावना शुद्ध कर लेता है, वचनों पर पक्का रहता है, कम से कम घंटा सुबह-शाम सुमिरन करता है, व्यवहार का सच्चा है तो एक न एक दिन उसे नूरी स्वरुप के दर्शन होते हैं, जरुर उसका दसवां द्वार खुल जाता है। इन्सान वचनों का पक्का है, थोड़ा सुमिरन करता है, सेवा करता है, व्यवहार का भी ठीक-ठाक है तो कभी न कभी जरुर दर्श-दीदार होते हैं, चाहे वे नूरी न हों लेकिन दर्शन होते हैं।  जिनको दृढ़ यकीन है, बहुत ही पक्का विश्वास है, वचनों पर पक्के हैं, उनको भी मालिक के नजारे कभी कभार नजर आ जाया करते हैं। (Saint Dr MSG)

आप जी ने फरमाया कि इस कलियुग में अगर नूरी स्वरुप को देखना हो, दृढ़ यकीन हो वचनों पर पक्के हों, सुमिरन के पक्के हों, सेवा करते हों, व्यवहार के सच्चे हों अंदर शुद्ध बाहर भी शुद्ध भावना के आप स्वामी हों तो यकीन मानिये नूरी स्वरुप ही नहीं, पहले दसवां द्वार खुलेगा, फिर नूरी स्वरुप नजर आएगा और मालिक की अनहद नाद आपको मालिक तक जरुर ले जाएगी। कितना समय लगता है? समय सीमा कोई नहीं है, कुछ कहा नहीं जा सकता कितने समय तक आप मालिक के नूरी स्वरुप के दर्श-दीदार कर सकते हैं। पर यह सच है कि एक दिन वो नजर जरुर आता है। इसलिए सुमिरन कीजिए, भक्ति-इबादत कीजिए, वचनों के पक्के, व्यवहार के सच्चे बनें। (Saint Dr MSG)

पूज्य गुरु जी ने फरमाया कि इन्सान हमेशा यह ध्यान रखे कि उसके व्यवहार से कभी कोई दु:खी न हो, कभी कोई परेशान न हो। व्यवहार के सच्चे बन कर जो वचनों पर चला करते हैं, वो मालिक की दया-दृष्टि के काबिल एक दिन जरुर बना करते हैं। आप जी ने फरमाया कि इस घोर कलियुग में अपने अहंकार को छोड़ दीजिए, जो पीर-फकीर के वचनों को सुन कर माना करते हैं, उन्हें ही तमाम खुशियां मिलती हैं। जो मन मते चलते हैं, मन के कहे अनुसार चलते हैं, खुशियां पास होते हुए भी वो खुशियां हासिल नहीं कर पाते। आप जी ने फरमाया कि इस कलियुग में जरुरी है, वचनों पर पक्के रहें, दृढ़ विश्वास रखें और चलते-फिरते काम धन्धा करते सुमिरन करते रहना ताकि मालिक की कृपा-दृष्टि बरसती रहे और इन्सांन उसके रहमों-कर्म से अंदर-बाहर से माला-माल होता रहे। (Saint Dr MSG)