हर रविवार सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक विशेषज्ञ चिकित्सक करेंगे जांच
-
श्रवण यंत्र सहित सभी सुविधाएं किफायती दामों पर उपलब्ध
सच कहूँ/सुनील वर्मा सरसा। अगर आपको कम सुनाई देता है या कान संबंधी कोई परेशानी है तो आपके लिए खुशखबरी है। इस बीमारी का आप बहुत ही किफायती दर पर उपचार करवाकर इससे निजात पा सकते हैं। वर्तमान भागदौड़ भरी जिंदगी के बीच आमजन में बहुतायत बढ़ रही बहरेपन की परेशानी को समझते हुए शाह सतनाम जी स्पैशलिटी हॉस्पिटल सरसा ने एक पहल की है। इसके मद्देनजर शाह सतनाम जी स्पैशलिटी हस्पताल में हर रविवार को सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक कानों के सुनने की क्षमता की जांच विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा की जा रही है और कम सुनाई देने वाले मरीजों के लिए कान की मशीन की सुविधा उचित दामों पर उपलब्ध करवाई गई है।
बता दें कि शाह सतनाम जी स्पेशिलिटी अस्पताल में अत्याधुनिक डिजिटल आॅडियोमीटर द्वारा श्रवण जांच क्षमता की जांच की जाती है। वहीं श्रवण यंत्र, सभी प्रकार की डिजिटल व एनानॉग मशीनें, कान के पीछे वाली बी.टी.ई. मशीनें, कान के अंदर लगभग न दिखने वाली सी.आई.सी. मशीनें, सभी प्रकार की बैटरी, मोल्ड (कान का साचां) आदि किफायती रेटों पर उपलब्ध हैं।
जिन मरीजों को कम सुनाई देता है या कान संबंधी कोई परेशानी है तो वह शाह सतनाम जी स्पैशलिटी हॉस्पिटल्स सरसा में इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं। इसके साथ ही अधिक जानकारी के लिए 01666-260222, 97288-60222 पर संपर्क कर सकते हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।