गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज)। अगर आप एक जनवरी 2024 को 18 साल का उम्र पार गए गए हैं तो आप देश के लोकतंत्र की मजबूती में अपना योगदान दे सकते हैं। इसके लिए आपको अपना वोट बनवाना पड़ेगा। लोकसभा चुनावों के लिए नामांकन प्रक्रिया से पहले तक अपना वोट बनवा सकते हैं। Gurugram News
आनलाईन व ऑफलाईन कर सकते हैं आवेदन | Gurugram News
जो युवक एवं युवती एक जनवरी, 2024 को 18 साल की आयु पार कर चुके हैं, उनको नामांकन प्रक्रिया शुरू होने से पहले अपना वोट बनवा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि चुनाव में मतदान करना भी प्रत्येक मतदाता के लिए गौरव की बात है। डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत कुमार यादव ने कहा है कि लोकसभा-2024 के आम चुनाव को भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव का पर्व-देश का गर्व नाम से स्लोगन दिया है। चुनाव में हर एक मतदाता को अपनी भागेदारी करनी चाहिए।
इस चुनाव के लिए हरियाणा प्रदेश में 29 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। नया वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए इस तिथि से पहले युवाओं को आवेदन करना होगा। जो युवा एक जनवरी को 18 वर्ष की आयु के हो चुके हैं, वे अपने नजदीक के पोलिंग स्टेशन से संबधित बीएलओ से फार्म संख्या 6 लेकर ऑफलाईन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा सीईओ.ईसीआईहरियाणा.जीओवी. इन वेबसाईट से आनलाईन आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए एक और हेल्पलाईन एनवीपीएस पोर्टल है। इसके बारे में वोटर हेल्पलाईन टोल फ्री नंबर-1950 से भी जानकारी ली जा सकती है। सभी मतदाता चुनाव के लिए मतदान की तारीख 25 मई को याद रखें। Gurugram News
Sunita Kejriwal: सुनीता केजरीवाल राजनीति में उतरी! दिल्ली को दी ‘6 गारंटी’