Mop Water: अपने घर दुकान को साफ रखने के लिए हम रोज पोछा और झाडू लगाते हैं, इससे आपका घर बैक्टीरिया से बचा रहता हैं। लेकिन अपने घर को कीड़े-मकोड़ों से बचाएं रखने के साथ-साथ घर को मच्छरों से भी दूर रखना चाहिए । ऐसे में आज हम आपको 3 ऐसी चीजों के बारे में बताएंगे जिन्हें आप अपने पोंछे वाले पानी में मिलाकर पोछा लगा सकते हैं, इससे आपके घर के आसपास मक्खी और मच्छर दोनों ही नहीं रहेंगे।
पानी में क्या मिलाकर लगाएं पोछा | Mop Water
सिरका:- पोंछे वाले पानी में आपको सिरका मिलाना हैं, पानी और सिरका का मिक्सचर कीड़े-मकोड़ों और मच्छरों को दूर रखता हैं, गर्मी के दिनों में मच्छरों से छुटकारा चाहिए तो आपको पोंछा लगाते समय पानी में सिरका जरूर मिलाना चाहिए, यह बहुत सी असरदायक होता हैं।
एसेंशियल ऑयल:- एसेंशियल ऑयल मक्खी-मच्छरों को दूर भगाने में मदद करता हैं, लैवेंडर ऑयल, पेपरमिंट ऑयल को अगर आप पानी में मिलाकर पोंछा लगाते हैं, तो आपका फर्श भी साफ हो जाता हैं और साथ ही घर में कीड़े-मकोड़े और मच्छर जैसी समस्या भी नहीं होती हैं।
दालचीनी:- दालचीनी के पानी से भी आप अपने पूरे घर में पोछा लगा सकते हैं, वहीं हल्के गुनगुने पानी से पोंछा लगाने से फर्श की गंदगी भी साफ हो जाती हैं. इस तरीके से आप अपने पूरे घर में पोंछा लगाती हैं, तो मक्खी-मच्छरों को समस्या को आपको जल्द छुटकारा मिल जाता हैं।
डिश वॉश सोप: डिश वॉश सोप को भी आप अपने पोंछे के पानी में मिला सकते हैं, इसे मच्छरों का आतंक भी कम हो सकता हैं।