Skin Care:गर्मियों का मौसम खत्म हो गया है और सर्दियों का मौसम शुरू होने वाला है, यानी गर्मी जाने के बाद अब सर्दियों की आहट आने वाली है। वही बदलता मौसम सेहत के लिए खतरे की घंटी बन जाता है। दरअसल सर्दियां शुरू होते ही जहां हमें गर्मियों से राहत मिलती है वही स्किन को लेकर भी कई तरह की परेशानियां हमारे सामने आ जाती है। स्किन ही हमारे शरीर का सबसे अहम हिस्सा होती है, जो सबसे पहले इसके कॉन्टेक्ट में आतीं हैं। यही वजह है कि ठंड का असर सबसे ज्यादा स्किन पर ही पड़ता है जिस पर स्किन का ड्राई होना शामिल हैं। दरअसल रूखी और ठंडी हवा के संपर्क में आने से स्किन पर कई तरह के असर पड़ते हैं जिसकी वजह से स्किन बेजान नजर आने लगती है। Winter Skin Care
अपनी स्किन को मॉइश्चराइजर और हेल्दी बनाए रखने के लिए हम कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कई बार इन सबके बावजूद भी हमें कोई फायदा नहीं मिल पाता, जबकि कई बार ऐसा भी देखा जाता है कि ये हमारी स्किन को फायदा दिलाने की जगह नुकसान भी पहुंचा सकते हैं और इसकी वजह है प्रोडक्ट्स बनाने में इस्तेमाल किए गए केमिकल्स होते हैं। इन्हीं केमिकल की वजह से कुछ लोग आज भी अपनी स्किन को सुंदर बनाए रखने के लिए घरेलू नुस्खों को ज्यादा पसंद करती है। दरअसल घरेलू नुस्खे फायदे तो पहुंचाते ही है इसके साथ ही इससे किसी भी तरह का कोई साइड इफेक्ट का खतरा नहीं रहता। अगर आप भी अपनी स्किन केयर के लिए केमिकल वाले प्रोडक्ट्स की जगह घर पर घरेलू नुस्खे को आजमाना चाहते हैं, तो आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खों के बारे में बताएंगे जिसके इस्तेमाल से आप अपनी स्किन को सर्दियों में बिल्कुल ग्लोइंग और मॉइश्चराइजर रख सकते हैं।
How To Improve Your Eyesight: महीने भर में उतार फेकेंगे चश्मा, ये घरेलू उपाय आंखों के लिए अमृत
एलोवेरा: एलोवेरा जेल त्वचा को मॉइश्चराइजर करने के लिए एक बेहतरीन प्रोडक्ट है। आप इसे रोज अपने चेहरे पर कुछ मिनट के लिए लगा सकते हैं, इससे आपके चेहरे की नमी बरकरार रहेंगी और आपकी त्वचा को बहुत सारा पोषण भी मिलेगा। इसके साथ ही इससे आपकी त्वचा हेल्दी और निखरी हुई लगेगी।
केला: केला स्किन के पीएच लेवल को संतुलित रखने के लिए काफी कारगर सिद्ध होता है। इसके लिए आप एक केले को मैश कर लीजिए और इसमें थोड़ी सी ताजी मलाई मिलकर इसका फेस पैक तैयार कर लीजिए।अब कुछ देर बाद इसे चेहरे पर लगा लें और कुछ मिनट लगा रहने दें और इसके बाद क्लीन कर लें। इससे आपके चेहरे की ड्राइनेस भी खत्म हो जाएगी और चेहरे पर चमक और निखार आ जाएगा।
ओटमील: ओटमील ना केवल सेहत के लिए अच्छा माना जाता है बल्कि यह स्किन के लिए भी काफी शानदार है। ओटमील लगाने से त्वचा में कोलेजन की मात्रा बढ़ती है और त्वचा पर होने वाले रेशेज भी कम हो जाते हैं। आपको ओटमील को मिक्सी में पीसकर उसे एक पाउडर शेप में तैयार कर लेना चाहिए। अब इसमें थोड़ा सा गुलाब जल और थोड़ा सा शहद मिलाकर लेप तैयार कर लीजिए और चेहरे पर फेस पैक की तरह यूज कीजिए। इससे चेहरे की ड्राइनेस दूर होंगी और त्वचा की चमक भी बढ़ जाएगी।
नारियल तेल: नारियल तेल यानी कोकोनट आॅयल रूखे और बेजान मौसम में त्वचा को नमी और जरूरी तेल प्रदान करता है। इसमें पाए जाने वाले एंटी माइक्रोबियल इफेक्ट त्वचा का रूखापन दूर करतें हैं और उसे सही से मॉइश्चराइजर करते हैं। दरअसल आपका चेहरा बहुत ही ज्यादा रूखा हो रहा है तो आप नारियल के तेल में थोड़ा सा कपूर मिक्स करके, इसे चेहरे पर लगाए इससे त्वचा का रूखापन दूर होगा और आपकी त्वचा खिल उठेगी।