Weather Update: अगर आप घर से बाहर निकल रहे हो तो मौसम विभाग की ये चेतावनी जरूरी सुन लो

Weather

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। अगर आप बाहर जाने की सोच रहे हो तो (Weather Update) आप मौसम विभाग की चेतावनी जरूरी सुन लो। मौसम विभाग के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी और इसके आसपास के इलाकों में शुक्रवार रात हुई बारिश से किसानों की चिंता बढ़ गई है। भारतीय मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार यानी आज दिल्ली-एनसीआर में आसमान में बादल छाए रहेंगे। अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री के आसपास रहेगा। आंशिक रूप से बादल छाएंगे।

कई राज्यों में बारिश | Weather Update

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, 25 और 26 मार्च 2023 के दौरान मध्य और पूर्व के कुछ हिस्सों में बारिश, हवा और ओले गिर सकते हैं। आईएमडी के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में रुक-रुक कर बारिश और बर्फबारी की संभावना है। इसके साथ ही अगले 5 दिनों तक तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल, माहे, तेलंगाना, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में बिजली के साथ बारिश होने की संभावना है। मौसम केंद्र के मुताबिक दो दिन बाद बिहार में एक बार फिर मौसम बदल सकता है। कई जिलों में बारिश के संकेत हैं। वैसे शनिवार को मौसम साफ रहेगा।

सिरसा में बेमौसमी बरसात व ओलवृष्टि से किसानों के अरमानों पर फिरा पानी |

Weather Update

हरियाणा के सिरसा में तीन रोज के अंतराल के बाद बेमौसमी बरसात, ओलावृष्टि व तेज हवाओं से पकाव पर पहुंची गेहूं व सरसों की फसल को तबाह कर दिया। साथ किसानों के अरमानों पर भी पानी फिर गया। शुक्रवार दोपहर तेज अंधड़ के साथ हुई ओलावृष्टि से फसलें बिछ गई हैं जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है। गौरतलब है कि सिरसा प्रदेशभर में सर्वाधिक गेहूं उत्पादन वाला इलाका है। क्षेत्र में औलावृष्टि इतनी ज्यादा थी कि घरों के आंगन व खाली पड़े खेतों में सफे द चादर सी बिछ गई।

उधर, भारतीय किसान एकता के प्रतिनिधियों ने जिला के अतिरिक्त उपायुक्त से मिलकर एक ज्ञापन देते हुए खराब हुई फसल की विशेष गिरदावरी करवाते हुए शीघ्र अति शीघ्र मुआवजा की मांग की है। भारतीय किसान एकता बीकेई अध्यक्ष लखविंद्र सिंह औलख ने बताया कि खरीफ-2022 में जिले के नाथूसरी चोपटा क्षेत्र में जलभराव हुआ था, उसका किसानों को अभी तक मुआवजा नहीं दिया गया है। वहीं कुछ दिन पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने घने कोहरे के कारण खराब हुई आलू व सरसों की फसल की स्पैशल गिरदावरी करवाने को कहा था, लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार अपनी कथनी और करनी को ध्यान में रखते हुए ही कोई बयान जारी करे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।