नई दिल्ली। 2000 Notes: दो हजार के नोट 30 सितंबर तक आप बदल सकते हैं। (RBI) जानकारी के अनुसार एक बार में केवल 20 हजार रुपये यानी 2 हजार के 10 नोटों को ही बदला जा सकेगा। ऐसे में लोगों के मन में कर्इं तरह के सवाल आ रहे हैं। क्या हम रिश्तेदारों या दोस्तों के दो हजार के नोट बदल सकते हैं। इस पर जानिये एक्सपर्ट की राय एक्सपर्ट के अनुसार, चूंकि नोट वैध है इसलिए नोट के लेन देन में कोई परेशानी नहीं है।
लेकिन जब बैंक आपको नोट बदलने का मौका दे रहा है, तो बेहर है कि इसे सीधे तौर पर बैंक जाकर ही बदले। अगर आपके पास नोट ज्यादा है तो आपसे इस बारे में सवाल जवाब किए जा सकते हैं कि ये नोट कहां से आए?। जानकारी के अनुसार कितनी रकम पर सवाल जवाब किया जाएगा इस पर कोई गाइडलाइन नहीं है। वहीं बिजनेसमैन 10000 से ज्यादा कैश में लेनदेन नहीं कर सकते। इसलिए ऐसे में अगर आपके पास नोटों की ज्यादा लिमिट होगी तो आपसे सवाल जवाब हो सकते हैं।
अपने खाते में जमा करवाएं या फिर किसी भी बैंक से बदलवाए | 2000 Notes
2000 के नोटों को लेकर देश के आमजन के पास बहुत सारे विकल्प हैं। किसी को भी इन नोटों को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है। इसका कोई भी नागरिक इन गुलाबी नोटों को या तो अपने बैंक खाते में जमा करवा सकता है या फिर 20 हजार तक कि राशि के नोट किसी भी बैंक में जाकर बदलवा सकते हैं। नोट बदलवाने की स्थिति में संबंधित बैंक में आपका खाता होना जरूरी भी नहीं है।
खाते में जमा करवाने की कोई लिमिट नहीं | 2000 Note Exchange
आमजन के मन में गुलाबी नोटों को लेकर कई प्रकार के सवाल अभी भी कुलबुला रहे हैं। जहां स्पष्ट करना जरूरी है कि इन नोटों को जमा करवाने के लिए आपके खाते में किसी भी प्रकार की कोई लिमिट निर्धारित नहीं की गई है। सिर्फ आपके खाते में आधार कार्ड व पैन कार्ड अपडेट होना जरूरी है। इसे बैंक की भाषा में केवाईसी या ग्राहक को जानो कहते हैं।
अर्थव्यवस्था की मुद्रा जरूरतों को पूरा करने के लिए लाया गया था यह नोट | 2000 Note Exchange
गुलाबी नोट यानी 2000 के नोट को नवंबर 2016 में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के एक्ट 194 की धारा 24(1) के तहत जारी किया गया था। इस नोट का मुख्य उद्देश्य उस समय अवैध मुद्रा करार दिए गए 500 और 1000 के नोटों को वापस लेने के बाद देश की अर्थव्यवस्था की मुद्रा जरूरतों को पूरा करना था। ताकि एक बड़ी कीमत के नोट के साथ इसकी जल्द से जल्द भरपाई की जा सके। इस उद्देश्य की पूर्ति होने के बाद रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 2018-19 वित्त वर्ष के बाद से ही तो गुलाबी नोटों की प्रिंटिंग बंद कर दी थी।
2000 Rupees Note: जाने गुलाबी नोटों को लेकर क्यों बेचैन है लोग ?