न्यूयॉर्क (एजेंसी)। यदि एक इंच भी निशाना नहीं चूकता तो पूर्व राष्ट्रपति नहीं बचने थे। न्यूयॉर्क टाइम्स के फोटोग्राफर डग मिल्स द्वारा ली गई तस्वीर में दिखाया गया है कि गोली ट्रंप के सिर के बिलकुल पास से कान को छूते हुए निकल गई, जब एक शूटर ने पेंसिल्वेनिया में ट्रंप की चुनावी रैली के दौरान उनकी हत्या करने का प्रयास किया। Donald Trump Latest News
डोनाल्ड ट्रंप ने गोली चलने के बाद कहा, ‘मुझे लगा कि गोली आर-पार हो गई है…’
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ट्रंप की रैली में गोलीबारी की जांच-पड़ताल फिलहाल हत्या के प्रयास के तौर पर की जा रही है। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति के दाहिने कान पर खून लगा हुआ था, इसी दौरान को सीक्रेट सर्विस एजेंट्स ने गोली चलने की आवाज सुनते ही आवाज की तरफ जाकर गोली चलाने वाले शख्स पर हमला कर दिया और हमलावर को मार गिराया।
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि गोली उनके दाहिने कान के ‘‘ऊपरी हिस्से’’ में लगी। इससे पहले ट्रंप के प्रवक्ता ने कहा था कि वह ‘ठीक’ हैं और उनका इलाज चल रहा है।
I have been briefed on the shooting at Donald Trump’s rally in Pennsylvania.
I’m grateful to hear that he’s safe and doing well. I’m praying for him and his family and for all those who were at the rally, as we await further information.
Jill and I are grateful to the Secret…
— President Biden (@POTUS) July 13, 2024
एक न्यूज चैनल से बात करते हुए, एक प्रत्यक्षदर्शी ग्रेग ने दावा किया कि उसने शूटर को इवेंट ग्राउंड के पास एक इमारत की छत पर खड़े देखा था। बंदूक से लैस शूटर इमारत में घूमता हुआ देखा गया, जहाँ ग्रेग खड़ा था, उससे लगभग 50 फीट दूर। Donald Trump Latest News