UPSC Result 2025: यूपीएससी टॉपर विनय सोनी ने अपने स्वागत अवसर पर कही ये बड़ी बात!

UPSC News
UPSC Result 2025 यूपीएससी टॉपर विनय सोनी ने अपने स्वागत अवसर पर कही ये बड़ी बात!

नियत साफ तो हमेशा मिलता है मुकाम : विनय सोनी

UPSC Result 2025: हनुमानगढ़। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में चयनित टाउन निवासी विनय सोनी का शुक्रवार को टाउन स्थित डीएवी पब्लिक सेंटेनरी स्कूल में स्वागत किया गया। प्रिंसिपल परमजीत कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में स्टाफ सदस्यों की ओर से माला पहनाकर विनय सोनी का स्वागत किया गया। इस मौके पर प्रिंसिपल परमजीत कुमार ने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि विद्यालय के छात्र रहे विनय सोनी का चयन यूपीएससी में हुआ है। यूपीएससी में चयनित होना सभी बच्चों के लिए बहुत बड़ा टारगेट होता है। UPSC News

लक्ष्य हासिल करने के लिए वैल्यू सिस्टम का होना बहुत जरूरी है। विनय सोनी जैसे युवा जब यूपीएससी क्लियर कर सोसायटी में आते हैं तो उनकी कोशिश रहती है कि समाज को ऐसी व्यवस्था प्रदान की जाए, समाज में ऐसा वातावरण तैयार किया जाए कि जहां पर सभी बच्चे इस बात पर विश्वास कर सकें कि हमें भारतीय होने पर गर्व है। भारत के अधिकारी हमारे लिए वह सुविधा पैदा करते हैं जहां पर हम भारत को विकसित राष्ट्र की श्रेणी में लाने की क्षमता रखते हैं। उन्होंने बताया कि विनय सोनी उनके विद्यालय के ऐसे पहले स्टूडेंट हैं जिन्होंने यूपीएससी क्लियर की है। इससे आईएएस अधिकारी बनने की चाह रखने वाले अन्य बच्चे भी प्रेरित होंगे।

यूपीएससी में चयनित विनय सोनी का किया स्वागत | UPSC News

विनय सोनी ने बताया कि उनकी प्रारंभिक शिक्षा डीएवी स्कूल में हुई। यहां उनमें बहुत अच्छे वैल्यू का निर्माण हुआ, जिसके कारण वह आज इस मुकाम पर पहुंच पाए हैं। डीएवी की ओर से जो वैल्यू उपलब्ध करवाई गई उसी की फाउंडेशन पर आज यह पूरी इमारत खड़ी हो पाई है कि उनका चयन सिविल सेवा परीक्षा में हुआ है। यहां के टीचर्स की ओर से शिक्षा के साथ-साथ जो वैल्यू उपलब्ध करवाई गई उसका बहुत ज्यादा महत्व है। उनके माता-पिता ने भी काफी मदद और समर्थन किया। कई बार निराशा हाथ लगी लेकिन हर बार परिजनों की मदद से उठकर खड़ा हुआ। नियत साफ हो तो आपका मुकाम आपको हमेशा मिलता है।

आज इन सबकी बदौलत इस मुकाम पर पहुंच पाया हूं। पैसे तो बहुत लोग कमाएंगे। उनके मन में देश की सेवा करने का जज्बा है। उन्होंने अन्य छात्र-छात्राओं को संदेश दिया कि वे जिस भी क्षेत्र में रहें अच्छे से मेहनत करें। यूपीएससी के अलावा अन्य भी बहुत से समाज सेवा के मार्ग हैं। नवीन सोनी ने कहा कि उन्हें अभी नई-नई जिम्मेदारी मिली है। इस जिम्मेदारी का अच्छे से निर्वहन करने की कोशिश रहेगी। UPSC News