भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। गर्मी के साथ सियासत भी खूब बढ़ रही है। कृषि मंत्री जेपी दलाल (Agriculture Minister) ने राहुल गांधी के साथ अपने सहयोगी मंत्री रणजीत चौटाला के बयान पर पलटवार किया। कृषि मंत्री जे.पी. दलाल सोमवार को भिवानी अपने आवास पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी। जेपी दलाल ने राहुल गांधी द्वारा यूपी में मायावती से गठबंधन होने पर सरकार बनाने व खुद की कोई राजनीतिक इच्छा न रखने के बयान पर कहा कि जीत हार राहुल के कहने पर नहीं, जिसे जनता चाहती है वो जीतता है।
राहुल के कहने से सरकार बनती तो वो अपनी बहन को सीएम बना लेते। साथ ही कहा कि उनकी राजनीतिक इच्छा नहीं तो वो पद छोड़ कर किसी गरीब के बेटे को कांग्रेस की कमान दें, तब माने उनकी राजनीतिक इच्छा नहीं। वहीं अपने सहयोगी बिजली मंत्री रणजीत चौटाला (Agriculture Minister) द्वारा पंजाब में आप के विधायकों को लेकर दिए बयान को बेमानी बताया। जेपी दलाल ने कहा कि ऐसी बातें नहीं होनी चाहिए, क्योंकि विधायक या सांसद वहीं बनता है, जिसे जनता चाहती है।
वहीं किसी देश में युद्ध, किसी में कंगाली तो किसी में कमर तोड़ महंगाई के विश्व व्यापी संकट पर जेपी दलाल (Agriculture Minister) ने कहा कि हमारे देश में मोदी के मजबूत नेतृत्व को पूरी दुनिया चमत्कार मान रही है। क्योंकि हमारे देश की नीति रूस या अमेरिका के साथ ना होकर सिद्धांतों के साथ होने की है। उन्होंने कहा कि विश्व व्यापी संकट से सभी देश प्रभावित हैं पर हमारा देश हर पैमाने से आज भी मजबूत है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।