सरकार बाजरा नहीं खरीदेगी तो कौन खरीदेगा : किरण

Kiran Choudhary sachkahoon

बोली-भाजपा सरकार ने किसानों की बर्बाद की ओर बढ़ाया कदम

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। पूर्व कैबिनेट मंत्री किरण चौधरी ने कहा कि बाजरा खरीद नहीं करने का निर्णय किसानों को बर्बाद करने की और भाजपा का एक ओर कदम है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों से मंडियों में बाजरे की खरीद करने का वायदा किया था और किसानों ने बाजरे की बिजाई इसी आस में की थी कि उनका बाजरा सरकार एमएसपी रेट पर खरीदेगी। लेकिन भाजपा सरकार ने अब खरीद करने की बजाय अपने हाथ खड़े कर दिए हैं, जिससे किसानों को अपना बाजरा औने-पौने दामों पर बेचना पड़ेगा।

किरण चौधरी ने कहा कि बेमौसमी बरसात की वजह से पहले ही किसानों की खरीफ की फसल बर्बाद हो चुकी है। अब सरकार द्वारा बाजरे की खरीद नहीं करना किसानों के ऊपर दोहरी मार है, इससे भाजपा-जजपा सरकार का किसान विरोधी चेहरा उजागर हो चुका है कि सरकार की कथनी और करनी में जमीन-आसमान का फर्क है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।