नींव मजबूत तो सफलता अपने आप कदम चूमेगी: लम्बा

Kharkhoda News
Kharkhoda News: नींव मजबूत तो सफलता अपने आप कदम चूमेगी: लम्बा

खरखौदा (सच कहूं/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: रोहतक मार्ग पर स्थित कन्या महाविद्यालय में करियर काउंसलिंग सेल द्वारा विस्तृत प्रेरणा आत्मक व्याख्यान किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य डॉक्टर दर्शन दहिया ने की। आयोजन सेल प्रभारी डॉ. नमिता एवं डॉ. शालिनी के नेतृत्व में किया गया व्याख्यान का विषय ‘सिविल सेवा परीक्षा और दूसरी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें’ रखा गया। इस अवसर पर सविता लंबा रोजगार कार्यालय अधिकारी सोनीपत और कनव विनायक सहायक रोजगार अधिकारी सोनीपत ने बताया कि किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए प्रेरणा से ज्यादा अनुशासन और नियम की आवश्यकता को जीवन में धारण करना होता है। Kharkhoda News

आप तैयारी करें भले ही दिन में तीन-चार घंटे पढे लेकिन उसको अपने मन में बैठा लें। इस तरह की परीक्षाओं में कक्षा छठी से 12वीं तक के सभी विषयों की पाठ्य पुस्तकों का गहन अध्ययन करें। उन्होंने बताया कि जब हम स्कूल में दाखिला लेते हैं । यदि हम शुरुआत से ही अच्छी तरीके से सिलेबस को कवर करने का प्रयास करें तो आगे चलकर चाहे हम किसी भी क्षेत्र में जाए वह आरंभ का किया हुआ अध्ययन ही सफलता का मार्ग दिखाता है । उन्होंने बताया कि प्रतिदिन कोई एक राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्र अवश्य पढ़े चाहे वह हिंदी व अंग्रेजी किसी भी भाषा में क्यों न हो । इससे हमें समाज देश व प्रदेश में दिन प्रतिदिन की घटनाओं योजनाओं के बारे में जानकारी मिलती है। Kharkhoda News

उन्होंने बताया कि सभी कोचिंग सेंटर चाहे ऑफलाइन या ऑनलाइन किसी भी रूप में चल रहे हो वह सब जरूरत से ज्यादा विषयों को विस्तार से बताते हैं। इतनी अधिक जानकारी कोई कैसे और कब तक याद रख सकता है। उसके लिए आपको स्वयं अध्ययन की प्रक्रिया को अपनाते हुए स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित करना होगा। इसके लिए आपको सोशल मीडिया, यू ट्यूब ,फेसबुक ,इंस्टाग्राम से दूरी बनाकर पढ़ना होगा तभी आप अपने उद्देश्य में सफल हो सकते हैं। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की लगभग 100 छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर करियर काउंसलिंग सेल के अन्य सदस्य तथा सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे ।कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथि का स्वागत पौधा भेंट कर किया गया।

यह भी पढ़ें:–  Haryana News: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले हुड्डा के करीबी ने छोड़ी कांग्रेस, लगाए ये आरोप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here