आॅनलाइन ट्रांस्फर नीति के तहत स्कूल शिक्षा विभाग ने अख्तियार किया कड़ा रूख
चंडीगढ़(सच कहूँ न्यूज)। आॅनलाइन ट्रांस्फर के आवेदन में गलत जानकारी देने वाले अध्यापकों के खिलाफ हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग ने कड़ा रूख अख्तियार कर लिया है। अध्यापक स्थानांतरण नीति के तहत एमआईएस पोर्टल पर गलत जानकारी भरने वाले सभी लेक्चरार व मुख्याध्यापकों का तबादला अब प्रशासनिक आधार पर मेवात में तबादला कर दिया गया है वहीं उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जा रही है।
- 3 पीजीटी व 2 मुख्याध्यापिकाओं पर कार्रवाई
- अप्रूव करने वाले अधिकारियों पर भी गिरेगी गाज
- अभी जारी है आवेदनों की जांच पड़ताल
यही नहीं, एमआईएस पोर्टल पर गलत जानकारी अपलोड करने वालों के साथ-साथ इनकी जानकारी का अनुमोदन (अप्रूव) करने वाले अधिकारियों पर भी गाज गिरेगी। हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास ने बताया कि अध्यापक स्थानान्तरण प्रक्रिया में अगर किसी अध्यापक द्वारा अनुचित लाभ लेने के उद्देश्य से एमआईएस पोर्टल पर गलत जानकारी दी गई है, प्रशासनिक आधार पर उसका वर्तमान स्कूल से तबादला किया जा रहा है और उसके खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई भी की जा रही है। दास ने बताया कि विभाग को जानकारी मिली है कुछ शिक्षकों ने एमआईएस पोर्टल पर गलत जानकारी देकर अनुचित लाभ लिया है, इसलिए उनको वर्तमान पोस्ंिटग से अन्य स्थान पर तबादला किया जा रहा है।
गलत जानकारी पर इन पीजीटी को भेजा गया है मेवात
पद एवं नाम पहले अब
- लेक्चरार सुनीता सपरा जैकबपुरा,गुरुग्राम मालब, मेवात
- लेक्चरार यज्ञदत्त गुरुग्राम नगीना, मेवात
- लेक्चरार कलावती सरसौद बिचपड़ी (हिसार) बजीदपुर (मेवात)
- मुख्याध्यापिका सुरिंदर कौर ससोली (यमुनानगर) नयी (मेवात)
- मुख्याध्यापिका उर्मिला कुमारी दरवा (यमुनानगर) सुंध (मेवात)
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।