डिप्टी सीएम ने हड़ताली पटवारियों को कड़े शब्दों में चेताया
गन्नौर (सच कहूँ न्यूज)। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Dushyant) बुधवार को यहां पटवारियों द्वारा हड़ताल पर जाने को लेकर कहा कि जमीन व प्लाटों की रजिस्ट्री को लेकर अभी कोई एक्शन नहीं हुआ है। अभी सिर्फ शोकोज नोटिस जारी किए गए हैं। अगर किसी ने गलती नहीं की है तो वो अपना जवाब दें, उसे टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। अगर कोई सोचता है कि धरने प्रदर्शन से उसकी गलती ढक जाएगी तो ये उनकी गलतफहमी है। वे यहां गन्नौर बार एसोसिएशन के कार्यक्रम में बतौर मुख्यतिथि शिरकत करने पहुंचे थे।
उन्होंने (Dushyant) कहा कि हमने तो पूरे प्रदेश में 7 ए के अन्दर रेगुरलिटी को मोनिटर करवाया था। एक प्राईमरी रिपोट कमीशनर की तरफ से आई थी। उसका जवाबदेह तहसीलदार व नायब तहसीलदार, पटवारी व क्लर्क भी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हमारा लक्ष्य क्लीयर गवर्नेंस है। इसमें अधिकारी भी सहयोग करे। 7 ए के तहत जमीन रजिस्ट्री मामले को अभी घोटाला नहीं कहा जा सकता है। पटवारी द्वारा एंट्री गलत की है। कहीं रिवन्यू क्लर्क ने कागजात पूरे नहीं किए। कई बार सभी ऑब्जेक्शन के बाद सब रजिस्ट्रार ने रजिस्ट्री की है तो एक-एक को मॉनीटर किया जाएगा। ये आकड़े तो वे हैं, जिनमें कमिश्नर को लगा कि रेगुरलटी हो सकती है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।