वाशिंगटन 06 फरवरी (एजेंसी)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि जरुरत पड़ने पर मेक्सिको के साथ लगी सीमा पर अमेरिका ‘मानव दीवार’ का भी निर्माण कर सकता है। ट्रम्प का मानव दीवार से तात्पर्य अमेरिकी-मेक्सिको सीमा पर सैनिकों की तैनाती से है। ट्रम्प ने मंगलवार को टि्वटर पर अपने पोस्ट में लिखा, “ मेक्सिको से बड़ी संख्या में लोग हमारी दक्षिणी सीमा की ओर आ रहे हैं। हमने अतिरिक्त सेना भेजी है। जरुरत पड़ी तो हम मानव दीवार का भी निर्माण करेंगे। यदि हमारे पास एक वास्तविक दीवार होती तो इसकी जरुरत नहीं होती।”
ट्रम्प की योजना अमेरिकी-मेक्सिको सीमा पर एक दीवार के निर्माण की है जिसके लिए वह धन जुटाने का प्रयास कर रहे हैं। गौरतलब है कि अमेरिकी-मेक्सिको सीमा पर दीवार का निर्माण श्री ट्रम्प के चुनावी वादों में से एक था। अमेरिकी राष्ट्रपति का मानना है कि प्रवासियों के आने से मादक पदार्थों की तस्करी और मानव तस्करी के अलावा अन्य आपराधिक गतिविधियों में काफी इजाफा होगा। श्री ट्रम्प ने इसको लेकर राष्ट्रीय आपातकाल लगाने की भी धमकी दी थी।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।