अवैध निर्माण और अतिक्रमण किया तो होगी सख्त कार्रवाई: आलोक रंजन 

Ghaziabad
Ghaziabad अवैध निर्माण और अतिक्रमण किया तो होगी सख्त कार्रवाई: आलोक रंजन 

गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ( जीडीए) उपाध्यक्ष  अतुल वत्स के निर्देश पर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण(जीडीए) के अफसर  निरंतर अवैध निर्माण पर सख्ती से कार्रवाई कर रहे  है। सोमवार को   जीडीए के  जोन -6 के   प्रभारी आलोक कुमार रंजन के नेतृत्व में  इंदिरापुरम में अवैध निर्माण और अतिक्रमण के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही  गई ।  प्रवर्तन   जोन -6 के प्रभारी आलोक रंजन ने बताया कि  जीडीए की इन्दिरापुरम आवासीय योजना के अन्तर्गत  हो रहे अवैध निर्माण के खिलाफ और जगह जगह हो रहे अतिक्रमण पर जीडीए प्रवर्तन दल के जरिए कार्रवाई की गई है।

बताया कि इंदिरापुरम के   अभय खंड-1  स्थित भूखण्ड संख्या- 141 पर मानक से अधिक बनाए  गए  निर्माण का  ध्वस्तीकरण और राली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के सामने से अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की गई।  जिसका स्थानीय निवासियों द्वारा भारी विरोध भी किया गया। लेकिन पुलिस बल ने सख्ती दिखाते हुए उन्हें खदेड़ दिया गया। वही  झुग्गी वासियों द्वारा एक सप्ताह की मांग इस शर्त के साथ की गई कि उनके द्वारा एक सप्ताह के अंदर समस्त झुग्गियां स्वतः ही हटा ली जायेंगी। तत्पश्चात  नीति खण्ड-1 स्थित भूखण्ड संख्या – 161 के अतिक्रमण एवं शक्ति खंड -2  स्थित  भूखण्ड संख्या – 44 पर किये गये अतिक्रमण को हटाया गया। इस  कार्यवाही के दौरान जीडीए प्रवर्तन जोन-6 का   स्टाफ एवं जीडीए पुलिस बल मौजूद  रहा । जोन 6 के  प्रवर्तन प्रभारी ने आलोक रंजन  निर्देश दिये गये कि यदि भविष्य में कोई अवैध निर्माण किया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। कहा कि भविष्य में  भी अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ   कार्यवाही जारी रहेगी।