‘छोटी अवस्था में आग पर हो काबू तो टल सकता बड़ा हादसा’

Hanumangarh News
'छोटी अवस्था में आग पर हो काबू तो टल सकता बड़ा हादसा'

फायर एंड सेफ्टी विभाग कर रहा फायर वीक का आयोजन

हनुमानगढ़। श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय के फायर एंड सेफ्टी विभाग की ओर से 4 से 9 अप्रैल तक फायर वीक का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को फायर एंड सेफ्टी विभाग के विभाग अध्यक्ष राजन अरोड़ा के नेतृत्व में फायर वीक का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर विभागाध्यक्ष की ओर से इंजीनियरिंग एंड टेक्निकल विभाग, फिजिकल एजुकेशन, बीपीएस, योगा, फॉरेंसिक साइंस, टेक्निकल कंप्यूटर साइंस आदि विभाग के छात्र-छात्राओं को आग क्या है, आग के प्रकार, आग कैसे बढ़ती है, आग को बुझाने के तरीकों व उपाय से अवगत करवाया गया। आग को किस प्रकार बुझा सकते हैं उसका डेमोंस्ट्रेशन दिया गया। Hanumangarh News

विधायक ने रखी गौशाला निर्माण की नींव

सभी प्रकार के अग्नि यंत्रों के बारे में बताया एवं फायर संबंधी अन्य कोई दुर्घटना होने पर फायर अलार्म की चेतावनी मिलने पर स्वयं सहित जान-माल की हानि से बचाव के बारे में बताया गया। इस मौके पर श्री गुरु गोबिंद सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबूलाल जुनेजा ने कहा कि आग का कोई रूप और दिशा नहीं होती। वह कहीं भी और कभी भी लग सकती है। उसे हम अति शीघ्र किस तरीके से बुझा सकते हैं इसके बारे में आमजन को भी जागरूक करना हमारा नैतिक कर्तव्य है। यदि छोटी अवस्था में हम आग को बुझाते हैं तो बड़ा हादसा टल सकता है। एसकेडीयू के रजिस्ट्रार प्रो. आशुतोष दीक्षित ने फायर सप्ताह आयोजन को फायर एंड सेफ्टी विभाग का सराहनीय कदम बताया। इस मौके पर खेल निदेशक डॉ. रविंद्र सिंह सुमल, योगा विभाग के देवेंद्र सिंह, सुरजीत सिंह, रवि प्रताप सिंह, रमनदीप, विकास किशनावा आदि मौजूद रहे। Hanumangarh News

जमीन विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, गोली चलने से प्रौढ़ की मौत, कस्सी के वार से किया शख्स घायल…