Villagers Protest : आधा दर्जन गांवों में चार दिन से बिजली गुल
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। पिछले दिनों हुई बारिश ने जहां लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत प्रदान की। वहीं बरसात के साथ आए तुफान की वजह से कई गांवों में बिजली के पोल गिर गए, जिससे शहर के आस-पास के आधा दर्जन से अधिक गांवों व खेतों की बिजली गुल है। बिजली आपूर्ति बाधित रहने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। Sirsa News
बिजली आपूर्ति बहाल करने को लेकर बिजली निगम की ओर से कोई ठोस कदम ना उठाए जाने से रोषित गांव झोरडनाली, ढाणी-400, ढाणी ख्योवाली, ढाणी जम्मू, ढाणी लिंबा,चामल सहित अन्य गांवों के ग्रामीण बिजली निगम कार्यालय पहुंचे और निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों ने बिजली निगम को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सोमवार तक उनके गांवों की बिजली आपूर्ति सुचारू नहीं होती है तो सभी गांवों के ग्रामीण व महिलाएं बिजली निगम कार्यालय में पड़ाव डालेंगे। इसकी पूरी जिम्मेवारी प्रशासन व बिजली निगम की होगी। Electricity Cut
मरम्मत में लगे 4-5 कर्मचारी, जरूरत 30 की
ग्रामीणों ने बताया कि बिजली निगम की ओर से चार-पांच कर्मचारियों को ही रिपेयर पर लगाया गया है। जबकि जरूरत 30 से अधिक कर्मचारियों की है। उन्होंने कहा कि जिस गति से रिपेयर कार्य चल रहा है उस हिसाब से तो आने-वाले 10 दिन तक बिजली आपूर्ति बहाल होना मुश्किल है। इसलिए सभी ग्रामीण बिजली निगम कार्यालय पहुंचे है और निगम को चेतावनी दी है कि अगर सोमवार तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं होती तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। निगम कार्यालय पर तालाबंदी करेंगे। जिसकी सारी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी।
चार दिन पहले तूफान से टूटे थे बिजली पोल | Sirsa News
बिजली निगम कार्यालय पहुंचे जिला परिषद के वाइस चैयरमेन सुनील कबीरा, ब्लॉक समिति मैंबर दर्शन, रवि, कर्णवीर, धर्मवीर, सोनू नढ़ा, अशोक, रविंद्र व सुरेंद्र छिंदा ने बताया कि 31 जुलाई को बारिश के साथ आए तूफान के कारण उनके एरिया के 15 से 20 बिजली के पोल टूट गए है। इसके अलावा 5 से 7 ट्रांसफार्मर भी गिर गए है। जिस कारण उनके गांवों की बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित है। ग्रामीणों ने कहा कि पिछले चार दिनों से बिजली बाधित होने के कारण उन्हें पेयजल सहित अन्य दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा खेतों की बिजली भी गुल होने के कारण उनकी फसलें सूखने लगी है। Sirsa News
Agra Lucknow Expressway Accident: यूपी में दर्दनाक हादसा: 7 की मौत