Dog Attack Tips: अगर कुत्तों ने कर दिया हमला, तो कैसे करें खुद का बचाव? ऐसे में बेहद काम आएगी ये ट्रिक!

Dog Attack Tips
Dog Attack Tips: अगर कुत्तों ने कर दिया हमला, तो कैसे करें खुद का बचाव? ऐसे में बेहद काम आएगी ये ट्रिक!

What to do when dogs attack: बेशक कुत्ते सबसे प्यारे पेट माने जाते हैं, लेकिन सुनसान-अकेले रास्तों पर वे अक्सर उग्र हो जाते हैं, और हमला कर देते हैं। आवारा कुत्तों का खौफ तो कुछ ज्यादा ही होता हैं जो अक्सर इंसानों पर हमला करने में बिल्कुल भी परहेज नहीं करते।हर किसी को इस बात की चिंता होती हैं कि अगर आवार कुत्तों ने उन्हें घेर लिया और हमला कर दिया तो वे क्या करें, अपनी रक्षा कैसे करें और उन्हें कैसे दूर भगाएं। दरअसल हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी एक यूजर ने ये सवाल किया कि आखिर कुत्ते के हमले से खुद का बचाव करने का सबसे अच्छा तरीका क्या हैं? Dog Attack Tips

इस सवाल को देखकर लोगों ने अलग-अलग प्रकार के जवाब दिए, कई बार कुत्ते बाइक के पीछे भागने लगते हैं, तो कभी-कभी कार के पीछे, कई बार पैदल जा रहे लोगों पर भी वो भौंकने लगते हैं, सोशल मीडिय प्लेटफॉर्म पर भी हर किसी की यही चिंता थी कि उनसे निपटा कैसे जाएं, आपकी भी यहीं चिंता होगी।

Skin Care: बरसात के मौसम में भी स्किन करेगी ग्लो, बस एक बार अजमा लें ये टिप्स…

आज हम अपने इस आर्टिकल में यही बताने वाले हैं कि ऐसी स्थिति में अपनी रक्षा कैसे करनी चाहिए, इस जानकारी को हर किसी के लिए जानना बेहद जरूरी हैं। बता दें कि आगरा शहर के प्रसिद्ध पशु चिकित्सक संजीव नेहरू ने हाल ही में इसकी जानकारी दी, उन्होंने कहा कि गलत ट्रिक या कदम से लोग अपनी जान भी गंवा सकते हैं। अगर रोड पर जाते समय कुत्तों ने हमला कर दिया, तो सबसे पहली ट्रिक है कि आप जहां भी हैं, वहीं खड़े हो जाएं, और तुरंत नीचे देखने लगें और जानवर की आंख में देखने से बचें, क्योंकि डायरेक्ट आई कॉन्टैक्ट खतरनाक हो सकता हैं वहीं दूसरी ट्रिक ये है कि अगर आपके सामने कुत्ता गुस्से में खड़ा हैं, तो आप उसकी ओर आगे बढिए, ये डॉमिनेंस दिखाने का अच्छा तरीका हैं, इससे वो समझ जाएगा कि आप उसका पीछा नहीं कर रहे हैं और आपके होने से खतरा नहीं हैं। Dog Attack Tips

Blood Sugar level Chart: 40 साल की उम्र में कितना होना चाहिए ब्लड शुगर लेवल? आइए जानें

अक्सर ऐसा देखा गया है कि कुत्ते हमेशा हैरान-परेशान लोगों पर ज्यादा हमला करते हैं, इस वजह से कुत्तों को देखकर पैनिक नहीं होना चाहिए, अगर आप बाइस से जा रहे हैं और कुत्ता पीछा करने लगें, तो तुरंत बाइक रोक लें, इससे आप परेशान नहीं लगेंगे। वहीं कई बार कुत्ते तब हमला करते हैं, जब उन्हें लगता है कि कोई उनकी टेरिटरी में घुस रहा हैं, इस वजह से जब उनके इलाके से निकलें तो गाड़ी को तेज रफ्तार में भगाएं, पर परेशान न हों, इससे संतुलन बिगड़ सकता हैं।

वहीं अगर आप पैदल जा रहे हैं और सड़क के कुत्तों ने हमला कर दिया, तो वहीं खड़े होकर खुद को शांत रखें, कुत्तों को ये लगना चाहिए कि आप हमला नहीं कर रहे हैं। कुत्तों के हमले में अपने चेहरे को बचाएं, जब कुत्ते हमला करते हैं तो लोग ये गलती करते हैं कि वो गुस्से में भागने लगते हैं, कभी भी कुत्तों के सामने भागना नहीं चाहिए, इससे वो और भी ज्यादा गुस्सा हो जाते हैं। अगर कुत्ता हमला करे तो किसी लकड़ी, छाते आदि से अपनी रक्षा करें, ऐसी कोई चीज ढूंढे, जिसे आप कुत्ते के सामने हवा में लहरा सकें, अगर पास में खाना हैं तो तुरंत कुत्तों की ओर फेंक दें।

अस्वीकरण: लेख में दी गई जानकारी आपकी सामान्य जानकारी के लिए है। ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर्स से संपर्क कर सकते हैं या किसी एक्सपर्ट की सलाह ले सकते हैं। सच कहूँ इसकी पुष्टि नहीं करता है।