Diabetes symptoms in hindi: डायबिटीज एक गंभीर बीमारी है। वहीं स्किन से जुड़ी समस्याएं भी डायबिटीज के होने का संकेत भी हो सकती है। वैसे तो त्वचा में खुजली, खुस्की व लालिमा जैसी समस्याएं काफी नॉर्मल होती हैं। लेकिन बार-बार हो रही है तो इसे हल्के में ना ले, इसके परिणाम गंभीर हो सकते हैं। दरअसल, त्वचा की कुछ समस्याएं अंदरूनी बीमारियों का संकेत भी हो सकती है। डॉक्टरों के अनुसार, त्वचा में खुजली, ड्राई स्किन जैसी समस्याएं ब्लड सकुर्लेशन की समस्याओं के कारण भी हो सकती है। यही कारण है कि समय रहते इस पर ध्यान देने की आवश्यकता होती है। विशेषज्ञ भी बताते हैं कि डायबिटीज जैसी क्रोनिक बीमारियां भी त्वचा की इन समस्यों से जुड़ी हो सकती है। आइये जानते हैं कि शुगर के मरीजों को त्वचा से जुड़ी किस तरह की समस्याएं उत्पन्न हो सकती है। Diabetes Symptoms
Jobs in IT Hardware: नौकरियाँ ही नौकरियाँ, 50 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार के अवसर!
त्वचा पर छालें पड़ना: बता दें कि शुगर मरीजों की त्वचा पर छाले हो रहे हैं तो ये शुगर मरीजों को होने वाले सामान्य लक्षण होते हैं। शुगर मरीजों के हाथ पैर की उंगलियों में छाले होने भी आम बात है, अक्सर ये छाले सफेद होते हैं। ये दर्द नहीं करते व दो से तीन हफ्ते में खुद ब खुद ही ठीक हो जाते हैं। ये छाले डायबिटीज व ब्लड शुगर के अनकंट्रोल होने के संकेत भी हो सकते हैं। इसको अनदेखा नहीं करना चाहिए बल्कि इनके प्रति गंभीर हो जाना चाहिए।
डिजिटल स्केलेरोसिस: शुगर के मरीजों में डिजिटल स्केलेरोसिस का खतरा भी बना रहता है। इसमें त्वचा सामान्य से अधिक मोटी हो जाती है। डायबिटिज मरीजों में यह समस्या आम देखने को मिल जाती है। हाथों के पीछे या उंगलियों या पैर की उंगलियों पर त्वचा मोटी व मोम की तरह हो सकती है। ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में न रहने पर ऐसी समस्याएं हो सकती है।
Eyesight Improvement Tips: चश्मे को आंखों से हमेशा के लिए दूर रखने का बेहतरीन तरीका
नेक्रोबायोसिस: नेक्रोबायोसिस यानी कोशिकाओं का खत्म होना होता है। त्वचा पर छोटे उभरे, लाल धब्बे धीरे-धीरे बड़े व चमकदार हो सकते हैं। ये समस्या अधिकतर डायबिटीज मरीजों में पाई जाती है। इसलिए शुगर रोगियों को सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है।