भाजपा चाहेगी तो अगला चुनाव भाजपा की टिकट पर लडूंगा : रणजीत सिंह

Chaudhary Ranjit Singh

हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह का बड़ा बयान, कहा

  • बिना किसी शर्त के भारतीय जनता पार्टी का समर्थन किया था

सरसा (सुनील वर्मा) हरियाणा के बिजली एंव जेल मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने कहा है कि जिस पार्टी हाईकमान ने ( Chaudhary Ranjit Singh) मुझ पर भरोसा जताया तथा मंत्री पद देकर इतना मान सम्मान दिया है, उसके लिए मैं मुख्यमंत्री का दिल से आभार व्यक्त करता हूं। यदि पार्टी हाईकमान चाहेगी तो मैं अगली बार भाजपा से चुनाव लड को तैयार हूं। सिंह शनिवार को अपने धन्यवादी दौरे के दौरान रानियां हल्का के कर्मगढ, खुईयां नेपालपुर, ढाणी मोहरावाली, साहूवाला आदि गावों में ग्रामीण सभाओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ सांसद सुनीता दुग्गल व सूर्य प्रकाश भी थे।

विकास के मामले में प्रदेश में अव्वल श्रेणी में लाकर खड़ा करेंगे

उन्होंने कहा कि मैंने बिना किसी शर्त के भारतीय जनता पार्टी का समर्थन किया था। मेरी काबलियत व ईमानदारी को देखते हुए ही मुख्यमंत्री ने मुझे मंत्री का पद दिया। जिस पार्टी ने बाहर रहते हुए ही इतना कुछ दे दिया है और यदि पार्टी में शामिल होऊंगा तो उसका अंदाजा आप स्वयं लगा सकते है।

  •  कानूनी पाबंदियों के चलते पांच साल तक पार्टी में नहीं जा सकता
  •  यदि पार्टी हाईकमान चाहेगी तो मैं अगला चुनाव भारतीय जनता पार्टी से ही लडूंगा।
  • मैं और सांसद सुनीता दुग्गल साथ मिलकर काम करेंगे
  •  जिला को विकास के मामले में प्रदेश में अव्वल श्रेणी में लाकर खड़ा कर देंगे।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।