4 से 6 अक्टूबर तक होने वाले आईईईई टेकिथॉन 2023 के शुरू होने के साथ ही अथर्व ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट (Atharva College of Engineering, Mumbai) में इन्नोवेशन, प्रौद्योगिकी और उत्साह का सैलाब आने वाला है। ग्रुप के कार्यकारी अध्यक्ष, सुनील राणे प्रत्येक छात्र के सर्वांगीण विकास में विश्वास करते हैं ताकि वह देश का सक्षम नागरिक बन सके और समाज के लिए काम कर सके। यह तकनीकी उत्सव एक मंच के रूप में कार्य करता है जहां एसीई के प्रत्येक सदस्य को कई कार्यक्रमों में अपने तकनीकी कौशल, रचनात्मकता और प्रतिभा को प्रदर्शित करने का एक शानदार अवसर मिलता है।
इस बार के वार्षिक तकनीकी कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बदलते रुझानों के अनुरूप तकनीकी क्षेत्रों में विविधता और विकास को प्रदर्शित करना है। इस उत्सव की शोभा प्रतिष्ठित पेशेवरों की उपस्थिति से होगी जो प्रौद्योगिकी और इन्नोवेशन के प्रति जुनून साझा करते हैं। हर साल IEEE टेकिथॉन (IEEE Techithon) की थीम अनूठी होती है। इस वर्ष की थीम ‘कैज़ेन – एक्सीलेंस मीट्स परफेक्शन’, जीवन के सभी पहलुओं में निरंतर सुधार के सन्देश पर जोर देता है।
जिस तरह एक नदी एक निरंतर परवाह से हल्के कटाव के परिदृश्य को आकार देती है, कैज़ेन हमें अपने काम, विचारों और मूल्यों में क्रमिक वृद्धि करने के लिए प्रोत्साहित करता है। इस फलसफे को IEEE टेकिथॉन (IEEE Techithon) में एक उपयुक्त स्थान मिलता है, जहां छात्र खुद को प्रौद्योगिकी और इन्नोवेशन की दुनिया में लगातार खुद को विकसित कर सकते हैं और बेहतर परिणामों के लिए प्रयास कर सकते हैं। सच कहूँ और सच्ची शिक्षा इस महोत्स्व के मीडिया पार्टनर के तौर पर इसकी उत्कृष्टता को विभिन्न प्रदेशों में पहुँचाने का काम करेंगे।
यह भी पढ़ें:– केजे सौमैया इंस्टीट्यूट में ‘एस्ट्रो ल्युमिना’ का आयोजन, एआई तकनीक पर होगी चर्चा