Jammu and Kashmir IED Blast: जम्मू, (एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में स्थित लालेली में गश्त के दौरान एक संदिग्ध इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) ब्लास्ट में भारतीय सेना के दो वीर जवान शहीद हो गए। दोनों जवानों की शहादत पर सेना ने गहरी संवेदना व्यक्त की। Jammu and Kashmir
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एडीजीपीआई-भारतीय सेना ने व्हाइट नाइट कॉर्प्स के पोस्ट को रिट्वीट करते हुए लिखा कि भारतीय सेना के सभी रैंकों के थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने जम्मू-कश्मीर के अखनूर में कर्तव्य निभाते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर कैप्टन करमजीत सिंह बख्शी और नायक मुकेश के सर्वोच्च बलिदान को सलाम किया। भारतीय सेना गहरी संवेदना व्यक्त करती है और दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ी है। Jammu and Kashmir
अवैध कॉलोनियों में प्लाट और फ्लैट न खरीदें जनता: प्रदीप कुमार सिंह